शिव सेना हिंदुस्तान संगठन ने बाल वाहिनी के चालकों का हो पुलिस वेरिफिकेशन - मुख्य मांग को लेकर पहुंचे कलेक्ट्रेट

शिव सेना हिंदुस्तान संगठन ने बाल वाहिनी के चालकों का हो पुलिस वेरिफिकेशन ! मुख्य मांग को लेकर पहुंचे कलेक्ट्रेट।
पाली/जिला मुख्यालय पर शिवसेना हिंदुस्तान संगठन ने बाल वाहिनी के चालकों के पुलिस वेरीफिकेशन को लेकर जिला कलेक्टर को ज्ञापन सोपा, ज्ञापन सोप बाल वाहिनी चालको का पुलिस वेरिफिकेशन करवाने की मांग गई घटना कुछ दिनों पुर्व पाली शहर मे एक बाल,- वाहिनी चालक द्वारा नाबालिग छात्रा से छेड़छाड़ करने पर आक्रोश जताते हुए बालवाहिनी चालको का पुलिस वेरिफिकेशन करवाने की पुरजोर मांग कि है।
वर्जन -शिव सेना हिंदुस्तान पाली के नरेश प्रजापत ने बताया की पाली शहर मे सेंकड़ों बालवाहिनीया स्कुली छात्र छात्राओं को घर से स्कुल तक लाने ले जाने का कार्य करती है। हाल ही हुइ घटना जैसी कई फिर से अनहोनी न हो इस कारण बालवाहिनी चालको मे अगर कोई अपराधी भी बालवाहिनी चला रहा है तो पुलिस को उसकी जानकारी रहेगी।अगर पुलिस वेरीफिकेशन जिले भर में, हो जाएंगी तो छात्र छात्राएं बाल- वाहिनीयो मे अपने आप को सुरक्षित महसूस करेंगै।