जिला कलेक्टर को मुख्यमंत्री के नाम सौंपा ज्ञापन कई कार्यकृता रही उपस्थित

जिला कलेक्टर को मुख्यमंत्री के नाम सौंपा ज्ञापन कई कार्यकृता रही उपस्थित
Photo the bhaswar times

 जिला कलेक्टर को मुख्यमंत्री के नाम सौंपा ज्ञापन कई कार्यकृता रही उपस्थित।

 पाली /जिले भर से आई आशा सहयोगिनी ने नारे बाजी करते हुए रैली निकालकर जिला कलेक्टर कार्यलय पहुंची।

उन्होंने बताया की चुनाव के समय डियूटी लगाई जाती है व सरकार की योजनाओं का प्रचार प्रसार व वितरण करने का कार्य भी करवाते है। मगर उसका भी कोई अनुदान नहीं दिया जाता है। जबकि केन्द्र सरकार द्वारा न्यूनतम मजदूरी बढ़ाई गई है मगर फिर भी इन्हें न्यूनतम मजदूरी से भी कम राशि दी जाती है उन्होंने बताया की कार्य के अनुसार उनका 18 हजार रूपये मानदेय होना चाहिये।राज्य सरकार द्वारा आगामी दिनों में बजट प्रस्तुत किया गया जिसमें हमारी मांगो को नजर अन्दाज किया गया है और जो 10 प्रतिशत राशि की बढ़ोतरी की गई वो भी आगामी 2025 से लागु होगी उसको इसी सत्र में लागु कराने च मानदेय में बढ़ोत्तरी करने के साथ ही राज्य कर्मचारी का दर्जा दिलाया जाये। इस दौरान कई कार्यकृता रही मोजूद।