लघु उद्योग भारती द्वारा कल रविवार को पाली में होंगा आयोजित हजारों कि संख्या में उद्यमी होगें शामिल

लघु उद्योग भारती द्वारा कल रविवार को पाली में होंगा आयोजित हजारों कि संख्या में उद्यमी होगें शामिल।
लघु उद्योग भारती के तत्वाधान में स्थानीय रूप रजत विहार में पाली ,जोधपुर ,बाड़मेर ,जैसलमेर ,जालौर, सिरोही ,बालोतरा जिले में कार्यरत इकाइयों के पदाधिकारीयो का अभ्यास वर्ग आयोजित होगा ।
पाली/लघु उद्योग भारती जोधपुर अंचल के महासचिव विनय बम्ब ने बताया रविवार प्रातः 9:00 बजे से प्रारंभ होने वाले इस अभ्यास वर्ग में 250 से ज्यादा उद्यमी भाग लेंगे।इस अभ्यास वर्ग में लघु उद्योग भारती संगठन का विस्तार कैसे हो, सूक्ष्म लघु एवं उद्योग किस प्रकार से बढे, उद्योगों की समस्याओं का केंद्र और राज्य सरकार के साथ संवाद कर कैसे निस्तारण हो, इस पर चर्चा की जाएगी।
अभ्यास वर्ग में लघु उद्योग भारती के राष्ट्रीय अध्यक्ष घनश्याम ओझा, पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष बलदेव भाई प्रजापति, राष्ट्रीय संगठन मंत्री प्रकाश चंद्र गुप्ता ,राजस्थान प्रदेश अध्यक्ष शांतिलाल बालड, प्रदेश महामंत्री योगेंद्र शर्मा एवं जोधपुर अंचल के अध्यक्ष महावीर चोपड़ा रहेंगे।शाम 4:00 बजे उद्यमी सम्मेलन का आयोजन रखा गया है जिसमें लगभग 1000 उधमी शामिल होंगे
:- ये मुख्य अतिथि रहेंगे मौजूद -:
इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि उद्योग एवं खेल मंत्री राज्यवर्धन सिंह, उद्योग एवं खेल राज्य मंत्री के के बिश्नोई ,सांसद पीपी चौधरी, राज्यसभा सांसद मदन राठौड़, पूर्व विधायक ज्ञानचंद पार्ख एवं रूप रजत सेवा समिति के अध्यक्ष नेमीचंद चोपड़ा अतिथि रहेंगे।
:- विशेष विकास क्षेत्र में होंगी चर्चा-:
इस उद्यमी सम्मेलन में उद्यमियों के साथ संवाद कर किस प्रकार से उद्योगों का विकास हो एवं किस प्रकार की नीतियां बने जिससे उद्योगों का विकास हो इस पर चर्चा की जाएगी।
:- कार्यक्रम आयोजित समारोह कि लगी टीम -:
कार्यक्रम की तैयारी में केसरीमल छाजेड़, लालचंद लसोड, भारत देसरला, रवी मोहन भूतड़ा, राहुल मेहता, वीरेंद्र बाहेती, राणमल भंसाली, निलेश सेमलानी, राजेश चौधरी ,महेंद्र तातेड, महावीर चोपड़ा ,संपत संकलेचा, वरुण सिंगल, अंकित भंसाली, संदीप मेहता, सुनील बडेरा, राजू सेठिया, ललित मालू, नेहा मेहता भारती गुप्ता आदि सदस्य लगे हुए हैं ।