राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू का 14 फरवरी को मेहंदीपुर बालाजी दौरा,पुलिस प्रशासन हाई अलर्ट

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू का 14 फरवरी को मेहंदीपुर बालाजी दौरा,पुलिस प्रशासन हाई अलर्ट

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू का 14 फरवरी को मेहंदीपुर-बालाजी दौरा 

दौसा/ जिले में 14 फरवरी को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु का मेहंदीपुर बालाजी आने का प्रस्तावित दौरे को लेकर दौसा व गंगापुर सिटी जिला पुलिस प्रशासन तैयारियों की समीक्षा बैठक का आयोजन जिला कलक्टर देवेंद्र कुमार की अध्यक्षता में शनिवार को बालाजी थाने में आयोजित हुई । बैठक में कलक्टर ने संबंधित विभागीय अधिकारियों को आवश्यक तैयारियां निश्चित समय में करवाने के निर्देश दिए। उन्होंने तैयारियों में लगे कार्मिकों के पहचान कार्ड बनवाने, अस्थाई पार्किंग, वैकल्पिक मार्ग, प्रोटोकॉल अनुसार बैठक व्यवस्था, आवश्यक सड़क मार्गों को दुरुस्त करने,  प्रोटोकॉल अनुसार ग्रीन एवं सेफ हाउस निर्माण, अस्थाई टॉयलेट व्यवस्था, बालाजी क्षेत्र में साफ-सफाई  की समुचित व्यवस्था, निर्धारित स्थानों पर मेडिकल टीम की तैनाती मय एंबुलेंस व हेलीपैड तथा मंदिर परिसर में निर्बाधित बिजली व्यवस्था करने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए । बैठक के पश्चात जिला कलक्टर ने हेलीपैड स्थल, धर्मशाला व मंदिर परिसर का जायजा लेकर आवश्यक कार्यवाही करने को लेकर अधिकारियों को निर्देशित किया।
इस दौरान जिला कलेक्टर गंगापुर सिटी डॉक्टर गौरव सैनी, पुलिस अधीक्षक गंगापुर सिटी राजेश कुमार, अतिरिक्त जिला कलक्टर दौसा नरेश बुनकर, अतिरिक्त जिला कलेक्टर लालसोट बीना महावर, जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी धारा सिंह मीणा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शंकर लाल, उपखंड अधिकारी सिकराय डॉक्टर नवनीत कुमार, नगर परिषद आयुक्त मोहर सिंह मीणा, डीओआईटी के संयुक्त निदेशक आर एस बैरवा,  अधीक्षण अभियंता बिजली विभाग रामहेत मीणा, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर सुभाष बिलोनिया, जलदाय विभाग के अधीक्षण अभियंता के सी मीणा एवं जनसंपर्क विभाग के उपनिदेशक रामजीलाल मीणा सहित अन्य विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।