सोनाई माँझी में हुआ विधिक जागरूकता का शिविर

सोनाई माँझी में हुआ विधिक जागरूकता का शिविर।
पालीराजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, जयपुर के निर्देशानुसार तथा जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, पाली के तत्वाधान में विक्रम सिंह भाटी,सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण,(अपर जिला न्यायाधीश) के मार्गदर्शन में नरेगा साइट प्रथम तालाब खुदाई व साइट द्वितीय शिवजी मंदिर,परिसर तालाब खुदाई,सोनाई मांझी में विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में पीएलवी मांगीलाल तंवर ने बताया कि पर्यावरण न्याय:हरित राजस्थान की परिकल्पना विशेष अभियान में जल संरक्षण,वनीकरण,कृषि,जलवायु परिवर्तन और इनके प्रभावों के बारे में महिलाओं को जागरूक किया,साथ ही विधिक सेवा प्राधिकरण के आयाम,निःशुल्क विधिक सहायता एवम UDID,निःशक्तता प्रमाण पत्र, मध्यस्थता,घरेलू हिंसा महिला उत्पीड़न आदि के बारे जानकारी प्रदान की।इस दौरान देवाराम,लक्ष्मी,ममता,गेंदा, गवरी, लीला सहित कई नरेगा श्रमिकों ने भाग लिया