मदरसा नूरानी प्राथमिक विद्यालय में धूमधाम से मनाया गया 77वां गणतंत्र दिवस- नवनिर्मित कक्षा- कक्षों का हुआ लोकार्पण

मदरसा नूरानी प्राथमिक विद्यालय में धूमधाम से मनाया गया 77वां गणतंत्र दिवस- नवनिर्मित कक्षा- कक्षों का हुआ लोकार्पण

मदरसा नूरानी प्राथमिक विद्यालय में धूमधाम से मनाया गया 77वां गणतंत्र दिवस- नवनिर्मित कक्षा- कक्षों का हुआ लोकार्पण

रिपोर्ट वरिष्ठ पत्रकार अब्दुल समद राही 

सोजत। स्थानीय नूरशाह बाबा- मस्तान शाह बाबा दरगाह परिसर में स्थित मदरसा नूरानी प्राथमिक विद्यालय में हर्षोल्लाह के साथ 77वां गणतंत्र दिवस मनाया गया। जिसका आगाज़ अतिथियों द्वारा झंडारोहण एवं राष्ट्रगान के साथ हुआ। इस अवसर पर नन्हे-मुन्ने छात्र-छात्राओं द्वारा देशभक्ति के गीतों और सुंदर नृत्यों की मनमोहक प्रस्तुतियों दीं। प्रस्तुतियों ने उपस्थित अतिथियों एवं दर्शकों का मन मोह लिया। अतिथियों ने बालकों की प्रस्तुतियों की सराहना करते हुए गणतंत्र दिवस की शुभकामनाओं के साथ बालकों का पुरस्कार स्वरूप राशि देकर हौसला बढ़ाया। 


     समारोह के मुख्य अतिथि समाजसेवी- भामाशाह अनोपसिंह लखावत, विशिष्ट अतिथि नगरपालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि जुगलकिशोर निकुंम, भाजपा मंडल अध्यक्ष प्रतिनिधि राजेश तंवर, समाजसेवी हाजी सैयद राहत अली भाईजान, पेंशनर समाज अध्यक्ष लालचंद गोयल, वरिष्ठ नागरिक समिति अध्यक्ष सुरेश ओझा, पार्षद तरुण सोलंकी तथा समाजसेवी हीरासिंह सांखला रहे। 


     अपने उद्बोधन में भामाशाह-समाजसेवी अनौपसिंह लखावत ने विद्यालय में बच्चों के मनोरंजन हेतु झूले लगवाने की घोषणा की। वहीं नगर पालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि जुगलकिशोर निकुंम ने दरगाह परिसर के आसपास हुए विकास कार्यों की जानकारी दी वहीं राजेश तंवर मंडल अध्यक्ष प्रतिनिधि ने भी संबोधित किया। इस अवसर पर अतिथियों द्वारा मदरसा नूरानी प्राथमिक विद्यालय में नवनिर्मित दो कक्षा-कक्षों का भव्य लोकार्पण फीता काटकर किया। 


     इससे पूर्व मंचासीन अतिथियों का कमेटी द्वारा साफा एवं माला पहनाकर स्वागत किया गया। गणतंत्र दिवस समारोह में बड़ी संख्या में गणमान्यजन, अभिभावक, महिलाओं और बच्चों की उपस्थिति रही। इस अवसर पर कमेटी के सरपरस्त बाबू खां मेहर, सदर इंसाफ खां घोसी, व्यवस्थापक डॉ. रशीद गौरी, सचिव शाहबाज खान, नायब सदर रमीज़ पठान, मुस्लिम औकाफ़ कमेटी सचिव मोहम्मद यासीन छीपा,अल्पसंख्यक मोर्चा महामंत्री पप्सा सिलावट, हाजी मोहम्मद हनीफ सिपाही, एडवोकेट मुजीबुर्रहमान टॉक, इरफान गौरी, समाजसेवी युसुफ रज़ा, मौलाना सज्जाद आलम, महबूब खां घोसी, मोहम्मद सलीम कुरैशी वोपारी, रशीद भाई घोसी, मास्टर खालिद सिद्दीकी, मास्टर सलीम सिलावट , अहमद खान बागड़ी, फकीर मोहम्मद पठान, मोहम्मद इकबाल कंपाउंडर,एस मोहम्मद सिलावट,हाजी मोहम्मद रफीक सिपाही, हाजी बशीर मोहम्मद कंपाउंडर, खालिद मोहम्मद कुरेशी,पार्षद बबलू भाई, भामाशाह जवरी लाल बोराणा, असलम मेहर,असलम खरादी, फरीद गौरी, नाजिम सिलावट, मोहम्मद हाफिज खरादी, शब्बीर खरादी, रफीक शाह ,बुंदू खान, चांद मोहम्मद घोसी, मोहम्मद सदीक घोसी, अकरम खां, साबिर घोसी,बाबू भाई मेहर, उमराव खां, खुदाबख्श मेहर,मोहसिन खान,अख्तर घोसी आदि उपस्थित रहे।   
      इस अवसर पर अतिथियों द्वारा वरिष्ठ पत्रकार अब्दुल समद राही, आमिर रज़ा तथा अकरम खान का साफा-माला पहनाकर सम्मान किया गया।


     कार्यक्रम का संचालन डॉ.रशीद गौरी ने किया। गणतंत्र दिवस समारोह का समापन राष्ट्रगान के साथ हुआ। इस अवसर पर सभी बच्चों,अभिभावकों और उपस्थित नागरिकों में मिष्ठान वितरित कर मुंह मीठा करवाया गया।