गहनों से भरा बैग जीआरपी ने लौटाया
गहनों से भरा बैग जीआरपी ने लौटाया जोधपुर। भारतीय रेल 139 फिर बना यात्री के लिए मददगार 26 जनवरी को मूंडवा से जोधपुर की तरफ यात्रा कर रहे यात्री सोने चांदी के गहनों से भरा बैग भूलवंश ट्रेन में ही भूल गए यात्री को इसकी जानकारी घर पहुंचने पर हुई इस यात्री ने जीआरपी थाना जोधपुर और 139 पर मदद मांगी इसके बाद लूणी जीआरपी चौकी प्रभारी एएसआई कंचन राठौड़ और आरपीएफ की महिला हेड कांस्टेबल कविता विश्नोई और अन्य टीम ने कुछ ही घंटों में सोने चांदी के गहनों से भरा बैग ढूंढ लिया यात्री को लूणी जीआरपी चौकी बुलाकर सोने चांदी के गहने सुरक्षित सुपुर्द किए गए यात्री ने रेलवे की दोनों पुलिस का आभार प्रकट किया।