सेहवाज गौशाला में हुई तहसील स्तरीय मीटिंग  

सेहवाज गौशाला में हुई तहसील स्तरीय मीटिंग  

सेहवाज गौशाला में हुई तहसील स्तरीय मीटिग

सोजत रोड़ के समीप सेहवाज गांव के श्री शिव गोशाला में मारवाड़ तहसील स्तरीय गौशाला के की विशाल मीटिंग का आयोजन हुआ जिसमे 35 गौशाला के संस्था पदाधिकारी शामिल हुये व विभिन्न गौशालाओ की समस्याओ क़ो लेकर चर्चा की गई साथ गौशाला में तहसील लेवल समस्याओ जिमसे गौशाला अनुदान के बारे में, गौशाला में मृत गौमाता क़ो सम्मान जनक भू दाग दिया जाये, गौशालाओ में भामाशाह का मान सम्मान हो, गौमाता के दूध से विभिन्न प्रकार की चीजे बनाई जाये, मारवाड़ में डॉक्टर की कमी क़ो पूरा करने सरकार से डिमांड करना आदि पर विचार विर्मस किया गया। साथ ही मारवाड़ के नोडल प्रभारी महेंद्र पवार की स्थानांतरण पर उनको बुलाकर विदाई कार्य भी रखा गया जिसमे सभी गौशालाओ द्वारा माल, साफा, स्मृति चिन्ह देकर विदाई समारोह रखा गया महेंद्र पंवार ने बताया की गौमाता के लिये हमेशा मेरी सेवा तत्पर है में मारवाड़ की सभी गौशाला में ह्रदय में है जिसकी सेवा में हमेशा तत्पर रहूँगा। पाली से सयुक्त निदेशक डॉक्टर मनोज कुमार पवार ने बताया की गौशाला अनुदान के लिये डॉक्यूमेंट तयार रहना चाहिए जिससे अनुदान व सरकारी योजना का पूरा फायदा मिल सके।जिसमे समस्त मारवाड़ के गौशाला के पदाधिकारी उपस्थित थे।