पूर्व विधायक ज्ञानचंद पारख के सानिध्य में मनाया गया अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस

पूर्व विधायक ज्ञानचंद पारख के सानिध्य में मनाया गया अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस
पुर्व विधायक ज्ञानचंद पारख के सानिध्य में मनाया गया अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस

पूर्व विधायक ज्ञानचंद पारख के सानिध्य में मनाया गया अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस

हर्षोउल्लास से मनाया बालिका जन्मोत्सव व अन्तराष्ट्रीय महिला दिवस 
पाली /राजस्थान सरकार के निर्देशानुसार  जिला प्रशासन व महिला अधिकारिता, फांउडेषन टू एज्युकेट गर्ल्स के तत्वाधान में अन्ताराष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष में आज   जिला स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन अग्रेसन वाटिका में आयोजित किया गया।  कार्यक्रम का आगाज दीप प्रज्वलन कर किया गया। इस कार्यक्रम मंे मुख्य अतिथि,    ज्ञानचन्द पारख व विषिष्ट अतिथी पूर्व चेयरमैन  महेन्द्र बोहरा, जिला रसद अधिकारी , यू आई टी सचिव डॉ पूूजा सक्सेना , उपनिदेषक राजेष कुमार, मुख्य चिकित्सा अधिकारी  विकास मारवल की गरिमामय उपस्थिति में हुआ। इस कार्यक्रम में 21 बालिकाआंे का केक काटकर जन्मोत्सव मनाया तथा उन्हे बेबी किट वितरित किया गया व महिलाओं को पीला ओढ़ाकर उनका बहुमान किया गया। मुख्य अतिथि द्वारा बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओं योजना के स्टीकर्स, साइन बोर्ड का विमोचन किया। राजस्थान सरकार द्वारा राज्यस्तरीय आयुष्मान कार्ड वितरण कार्यक्रम के क्रम में मुख्य चिकित्सा अधिकारी व अतिथीयों ने जिला स्तरीय आयुष्मान कार्ड  वितरण का शुभांरम किया गया। 05 लाभार्थियों को आयुष्मान कार्ड वितरित किये। मुख्य अतिथी ज्ञानचन्द पारख ने कहा  प्रधानमंत्री ने बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओं योजना का आगाज किया जो आज प्रत्येक क्षेत्र में साकार होता दिखाई दे रहा है। बेटियॉ व महिलाएं प्रत्येक क्षैत्र में आगे बढ़ रही है, बालिका षिक्षा का प्रतिषत बढ़ा है ।  महेन्द्र बोहरा ने  महिला उत्पीड़न जैसे मामलो में सरकार द्वारा बहुत ही सजगता से निवारण किया जा रहा है। हमे महिलाआंे को हर क्षैत्र में आगे बढ़ाने का प्रयास करना है। इस अवसर पर एज्युकेट गर्ल्स एन जी ओ द्वारा विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम व बालिका शिक्षा से संम्बधित नुकड नाटक प्रस्तुत किए व 10 वी में ओपन स्कूल से उत्तीर्ण बालिकाओं को प्रमाण पत्र व बैग देकर सम्मानित किया । कार्यक्रम के अंत में सहायक निदेशक ने धन्यवाद ज्ञापित किया। कार्यक्रम का मंच संचालन मांगीलाल तंवर ने किया।कार्यक्रम में वरिष्ठ सहायक अषोक चौधरी , नुतन बाला कपिला , विमला मंत्री, के एम शर्मा, सुपरवाईज कविता, नैनी , सखी प्रबधंक सुश्री देवी, राजश्री, राजसिंह चौधरी , दया, कृपा शंकर , हेमन्त, व लगभग 700 महिलाए व बालिकाए उपस्थित रहे।