राजेश पायलट किसान संगठन के महासचिव बने रामचरण

राजेश पायलट किसान संगठन के महासचिव बने रामचरण
दौसा/ राजेश पायलट संगठन की कोर कमेटी की सहमति से बैनाड़ा निवासी रामचरण को महासचिव पद पर नियुक्त किया गया है। संगठन के संस्थापक अध्यक्ष रामकेश गुर्जर ने कहा आप लंबे समय से किसानों मजदूरों और बेरोजगारों की आवाज को सरकार तक पहुंचाने का कार्य बखूबी अच्छा निभा रहे है। इसलिए आपको महासचिव पद पर नियुक्त किया जाता है। आप स्वर्गीय राजेश पायलट के विचारों को जन जन तक पहुंचाने और किसानों मजदूरों और बेरोजगारों की आवाज उठाकर संगठन को एक नई दिशा प्रदान करेंगे।