निःशुल्क योग व मार्शल आर्ट शिविर के पोस्टर का किया विमोचन

निःशुल्क योग व मार्शल आर्ट शिविर के पोस्टर का किया विमोचन।
पाली/ क्रीड़ा भारती के तत्वाधान में रविवार से शुक्रवार तक होने वाले निःशुल्क योग शिविर एवं 18 से 24 जून तक आयेजित होने वाले निःशुल्क मार्शल आर्ट के 7 दिवसीय शिविर के पोस्टर का पाली एस.डी.एम. अशोक कुमार द्वारा विमोचन किया गया। पाली नगर एवं ब्लॉक अध्यक्ष लुम्बाराम द्वारा बताया कि 16 जून 21 जून तक प्रातः समय 7.00 बजे से 8.00 बजे तक महादेव बगीची में आम जन हेतु योग शिविर एवम 18 जून से 24 जून तक प्रातः समय 7.00 बजे से 8.00 बजे तक बांगड़ राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय पाली में नगर क्रीड़ा केन्द्र प्रमुख अजय शर्मा द्वारा मार्शल आर्ट का प्रशिक्षण दिया जाएगा। जिसमें पाली नगर के 12 वर्ष से अधिक के इच्छुक बालक-बालिकाओं को निःशुल्क प्रशिक्षण दिया जाएगा।
इस दौरान,अनिल भण्डारी प्रांत प्रमुख सामजिक सुरक्षा, क्रीड़ा भारती के पदाधिकारी सह प्रांत मंत्री अगरा राम चौधरी, जिला कोषाध्यक्ष हेमशंकर शर्मा, पाली नगर एवं ब्लॉक अध्यक्ष सिद्धार्थ ओझा, युवा प्रमुख राजेश पाटनेचा, सदस्य दिलीप मालवीय, आई.टी. प्रमुख प्रशान्त शर्मा, दिव्यांग प्रमुख नरेश चौधरी, सदस्य सुरेन्द्र सिंह चारण, सह दिव्यांग प्रमुख विरेन्द्र सिंह चौहान, जिला जिम प्रतिनिधि दिलिप कुमावत, सह जिम प्रतिनिधि पुष्पेन्द्र डाबी, भागीरथ सिंह राजपुरोहित, जिला आई.टी. प्रमुख शैलेन्द्र सिंह, जिला प्रचार प्रमुख विक्रमादित्य सिंह, विभाग संयोजक कमल तिवारी इत्यादि रहे।