वृक्षा रोपण कर और भी अधिक से अधिक पौधे लगाने कि अपील

वृक्षा रोपण कर और भी अधिक से अधिक पौधे लगाने कि अपील
Photo the bhaswar times (dk@pali)

 वृक्षा रोपण कर और भी अधिक से अधिक पौधे लगाने कि अपील।

पाली पंचायत समिति के अधीनस्थ ग्राम पंचायत देवासियों की ढ़ाणी में मुख्यमंत्री वृक्षारोपण अभियान दयालपुरा - ग्राम मादड़ी में राजकीय प्राथमिक विद्यालय में वृक्षारोपण कार्यकम का आयोजन किया गया।

ग्राम पंचायत द्वारा विभिन्न राजकीय भवनों के परिसर में गड्ढे खुदवाये गये। सरपंच प्रतिनिधि भैरूसिंह राजपुरोहित ने बताया कि इस बार के वृक्षारोपण कार्यकम को केवल औपचारिकता हेतु ही नहीं करना है। जिम्मेदारी पूर्ण ओपचारिता के साथ  पौधे कि देखभाल करेंगे। देश वासियों से अपिल कि है प्रती व्यक्ति अधिक से अधिक पौधे लगाएं जिससे सुद्ध वातावरण एवम सुद्ध वायु मिल सके।

कार्यकम में मुख्य अतिथि के तौर पर उपस्थित प्रधान मोहनीदेवी- पुखराज पटेल, विकास अधिकारी भगवानसिंह ने ग्रामवासियों से आव्हान किया कि वर्तमान परिस्थितियों में धरती का तापमान बढ़ता जा रहा है। अतः हमें अधिक से अधिक वृक्ष लगाने चाहिये ।

कार्यकम में सरपंच कैलाश कंवर भैरूसिंह, सहायक विकास अधिकारी सुरेन्द्रसिंह, प्रधानाचार्य राजीव पुनिया, ग्राम विकास अधिकारी हुक्मचन्द, कनिष्ठ सहायक दूदाराम गुर्जर इत्यादि रहे।