मदरसा नूरानी प्राथमिक विद्यालय में नवनिर्मित कक्षा-कक्षों का लोकार्पण 26 को 

मदरसा नूरानी प्राथमिक विद्यालय में नवनिर्मित कक्षा-कक्षों का लोकार्पण 26 को 

मदरसा नूरानी प्राथमिक विद्यालय में नवनिर्मित कक्षा-कक्षों का लोकार्पण 26 को 

रिपोर्ट वरिष्ठ पत्रकार अब्दुल समद राही 

सोजत (पाली)। मदरसा नूरानी प्राथमिक विद्यालय, नूरशाह बाबा दरगाह परिसर में मुख्यमंत्री मदरसा आधुनिकीकरण योजनान्तर्गत नवनिर्मित कक्षा-कक्ष भवन का लोकार्पण समारोह कल, 26 जनवरी 2026, सोमवार को आयोजित किया जाएगा। इस आयोजन को लेकर क्तैयारियां पूरी

लोकार्पण समारोह सोमवार प्रातः 10.00 बजे प्रारंभ होगा।

समारोह की मुख्य अतिथि सोजत विधायक श्रीमती शोभा चौहान होंगी अति विशिष्ट अतिथि के रूप में लक्ष्मीनारायण दवे (पूर्व काबिना मंत्री, राजस्थान सरकार), मंजू जुगल किशोर निकुम (चैयरमेन नगर पालिका, सोजत) और अनोपसिंह लखावत (भामाशाह-समाज सेवी, सोजत) करेंगे शिरकत।

कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के तौर पर मासिंगा राम जांगिड़ (उपखण्ड अधिकारी, सोजत), दलपतसिंह सांखला (मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी), मोहम्मद रफीक (अतिरिक्त मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी) इंसाफ खा नेता (सदर मुस्लिम ओकाफ़ कमेटी सोजत ) , सहित कई पार्षदगण, समाज सेवी और गणमान्य नागरिक उपस्थित रहेंगे।

आयोजन नूरानी कमेटी, सोजत सिटी द्वारा किया जा रहा है। निवेदकों में इंसाफ खां घोसी (सदर), शाहबाज खां (सचिव), डॉ. रशीद अहमद गौरी (प्रबंधक/केशियर), नायब सदर रमीज पठान और मोहम्मद हाफिज खरादी (प्रधानाध्यापक) व पूरी कमेटी शामिल हैं।