सफाई कर्मचारी देर रात ट्रेक्टर से लोगों के मकान के आगे कुत्ते का शव डालते हुए का फुटेज आया सामने

सफाई कर्मचारी देर रात ट्रेक्टर से लोगों के मकान के आगे कुत्ते का शव डालते हुए का फुटेज आया सामने

सफाई कर्मचारी देर रात ट्रेक्टर से लोगों के मकान के आगे कुत्ते का शव डालते हुए का फुटेज आया सामने


दौसा। शहर के वार्ड नंबर 14 का एक सीसीटीवी फुटेज सामने आया है। वायरल फुटेज के बारे में जानकारी पता की तो फुटेज दौसा शहर के वार्ड नंबर 14 का बताया गया है। वायरल फुटेज के अनुसार देर रात नगर परिषद के ट्रेक्टर से सफाई कर्मचारी वार्ड नंबर 14 में रहने वाले लोगों के मकान के आगे मत कुत्ते का शव डालते हुए का सीसीटीवी फुटेज है। जो वायरल हो रहा है। सफाई कर्मचारी के द्वारा ट्रेक्टर से लोगो के मकान के आगे मत कुत्ते का शव डालने का मामला जब सोशल मीडिया पर आया तब लोग दौसा शहर के वार्ड नंबर 13 का बता रहे थे और वार्ड पार्षद के मकान के आगे मत कुत्ते का शव डालने की बात कही जा रही थी । लेकिन जब द भास्वर टाईम्स न्युज पोर्टल व (हिन्दी समाचार पत्र) के पत्रकार ने इस मामले में वार्ड नंबर 13 के पार्षद श्री राम सोनी से बात की तो उन्होंने बताया कि वीडियो अनवर पार्षद के वार्ड नंबर 14 का है। जो चौधरी धर्मशाला के पीछे है। उन्होंने कहा मेरे दोस्त के मकान के आगे नगर परिषद का सफाई कर्मचारी नगर परिषद के ट्रेक्टर से मत कुत्ते का शव उनके मकान के गेट के आगे डाल कर गया है। पार्षद ने बताया कि नगर परिषद का सफाई कर्मचारी देर रात कभी वार्ड 13 में तो कभी वार्ड 14 में कुत्ते का शव तो कभी कचरा डाल कर चला जाता है। उन्होंने कहा आए दिन ब्राह्मण समाज के लोगों को परेशान किया जा रहा है। सफाई कर्मचारी मुस्लिम समुदाय के लोगो के साथ खाता पीता है। और आए दिन नगर परिषद के ट्रेक्टर से सफाई कर्मचारी देर रात के समय वार्डो में घरों के आगे कभी कुत्ते का शव तो कभी कचरा मकानों के गेट के आगे डाल कर चला जाता है। वार्ड में रहने वाले ब्राह्मण समाज के लोगों को नाजायज परेशान कर रहा है। उन्होंने यह भी आरोप लगाए है कि नगर परिषद ने एलईडी बल्फ रोड़ लाईट में भी घोटाल किया है। बता दे कि हाल ही में नगर परिषद की जेसीबी से निजी ट्रेक्टर ट्रॉली में गोबर भरने के मामले में नगर परिषद सचिव मोनिका सोनी ने संविदा कर्मी ड्राइवर सीताराम गुर्जर को सस्पेंड किया है। अब देखना यह है कि सफाई कर्मचारी द्वारा नगर परिषद के ट्रेक्टर से वार्ड में लोगो के मकान के आगे मत कुत्ते का शव डालने वाले के खिलाफ सचिव मोनिका सोनी क्या कार्रवाई करती है।