चिकित्सा शिविर में145 मरीजो का किया परामर्श ।

चिकित्सा शिविर में145 मरीजो का किया परामर्श ।
पाली/पाली राष्ट्रीय शहरी स्वास्थ्य मिशन के तहत मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर विकास मारवाल के निर्देशन में राजकिय शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र मंडिया रोड़ की ओर से आज बुधवार को राजीव कॉलोनी, सरस्वती स्कूल के पास आउटरिच चिकित्सा शिविर एवं गर्भवती महिलाओं एवं नवजात शिशुओं का नि :शुल्क टीकाकरण सत्र का आयोजन किया गया जिसमे में कुल 145 को परामर्श दिया गया।
दीपेश कुमार ने बताया कि मंडिया रोड स्वास्थ्य के चिकित्सा अधिकारी डॉ.जितेंद्र चौधरी द्वारा मरीजो का परामर्श किया। जिसमे मौसमी बीमारिया व उल्टी, दस्त, सिर दर्द,सर्दी, जुखाम, बुखार, डायबिटिज, एलर्जी , जोड़ो का दर्द, इत्यादी का ईलाज और परामर्श दिया गया।
डेंटल हाइजीनिस्ट गुलशन कुमार मेहता द्वारा कैंप में दातों को साफ़ और ब्रश करने की तकनीक बताई गई।
शर्मिला कुमारी एवं पूनम पटेल द्वारा 11 गर्भवती महिलाओ के टीडी के टीके लगाकर ममता कार्ड का पंजीयन किया गया एवं 18 बच्चों का टीकाकरण किया गया।
फार्मास्सिट श्रीमती राधिका चौधरी द्वारा सभी मरीज़ों को निःशुल्क दवाईया वितरीत की गई।
लैब टैक्निशयन सूरज सिंह द्वारा 34 मरीजो के शुगर एवं 42 मरीजो के हीमोग्लोबीन की जांच की गई ।
इसमौके पर चिकित्सा अधिकारी प्रभारी डॉ जितेन्द्र चौधरी, लेखा सहायक दीपेश कुमार, फार्मासिस्ट राधिका चौधरी, महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता चुकी देवी, शर्मिला कुमारी,पूनम पटेल, कम्प्यूटर ऑपरेटर प्रियान्श अरोड़ा, आइचूकी, दिलीप कुमार, आशा सहयोगिनी कन्या दवे, सुमन गुप्ता, लीला परमार, विमला देवी इत्यादी रहे।