पत्नी पुत्रों रिश्तेदार ने किया पवित्र रिश्ता को शर्मसार बुजुर्ग पति को उतारा मौत के घाट
क्राईमNEWS पत्नी पुत्रों रिश्तेदार ने किया पवित्र रिश्ता को शर्मसार बुजुर्ग पति को उतारा मौत के घाट
पत्नी व रिश्तेदार ने षड्यंत्र रचकर बेटों से करवाई बुजुर्ग पिता की हत्या चारों आरोपी गिरफ्तार ।।
#crime_news#thebhaswartimes#पुलिस_अधीक्षक #marwad#siriyari#rajasthan
मारवाड़ जंक्शन
रिपोर्ट:तरुण कुमार उदित
(द भास्वर टाईम्स न्यूज नेटवर्क)
सिरियारी थाना के धनला गांव में 11 मार्च शाम को पुनाराम गोदी पुत्र जीवाराम सीरवी वेरा धुँआवा निवासी धनला की अपने ही कृषि कुए पर बने मकान के बाहर संदिग्ध अवस्था में मौत होने से मृतक के भाई छोगाराम पुत्र अमराराम चौधरी ने सिरियारी थाने में रिपोर्ट देकर मृतक की पत्नी दो बेटे सहित एक रिश्तेदार पर षड्यंत्र पूर्वक गला घोटकर हत्या करने का आरोप लगाया पाली पुलिस अधीक्षक चुनाराम जाट ने वारदात को गंभीरता से लेते हुए सिरियारी थाना अधिकार गीता सिंह के नेतृत्व में टीमे गठित कर मात्र 7 दिन में हत्या का मामला सुलझाते हुए मृतक के बेटे योगेश कुमार , अशोक कुमार रिश्तेदार मांगीलाल व मृतक की पत्नी गीता को गिरफ्तार किया ।तो वही हत्यारो ने सबूत मिटाने के लिए घर में लगे लोहे के चदरो को मोड़कर हत्या की घटना को साधारण मृत्यु का रूप देकर पुलिस व परिवार वालों को गुमराह कर सिरियारी थाने में एक रिपोर्ट दर्ज भी करवाई थी ।
(नोट पुलिस के विजुअल 5 दिन पहले के हैं जो मृतक के कृषि कुएं पर मौका मुआने के लिए पहुंची थी )