मानसिंह गुर्जर विराट बजरंग दल के जयपुर संभाग अध्यक्ष मनोनीत

मानसिंह गुर्जर विराट बजरंग दल के जयपुर संभाग अध्यक्ष मनोनीत
जयपुर/दौसा। विराट बजरंग दल के राष्ट्रीय संरक्षक संत जय नारायण दास जी महाराज राष्ट्रीय अध्यक्ष सुशीला देवी व राष्ट्रीय प्रभारी निरंजन राजपूत राष्ट्रीय महासचिव नारायण चौधरी के निर्देशानुसार राजस्थान प्रदेश अध्यक्ष डॉ राजकुमार महाजन ने रविवार को कार्यकारिणी का विस्तार करते हुए। एडवोकेट मानसिंह गुर्जर को जयपुर संभाग अध्यक्ष के पद पर मनोनीत किया है। इस दौरान महाजन ने बताया की मानसिंह पिछले कई वर्षों से सामाजिक कार्य करते आ रहे है इनके सामाजिक कार्य को देखते हुए जयपुर संभाग अध्यक्ष के पद पर मनोनीत किया है। उन्होंने कहा की संगठन ने मेरे ऊपर जो विश्वास जताया है उस पर खरा उतरते हुए आगामी 15 दिवस में पूरे संभाग की कार्यकारिणी का विस्तार करते हुए सूची राजस्थान कार्यालय में भिजवा दूंगा।मानसिंह के संभाग अध्यक्ष बनाएं जाने पर सैकड़ों सनातनियों ने सोशल मीडिया के माध्यम से उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना करते शुभकामनाएं दी।