वारेसा द्वारा अतिथियों का जोरदार स्वागत पीएम श्री योजना  योजनातर्गत बढ़ चढ़कर ले हिस्सा

वारेसा द्वारा अतिथियों का जोरदार स्वागत पीएम श्री योजना  योजनातर्गत बढ़ चढ़कर ले हिस्सा

वारेसा द्वारा अतिथियों का जोरदार स्वागत पीएम श्री योजना  योजनातर्गत बढ़ चढ़कर ले हिस्सा

पीएम श्री योजना राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय सोजत रोड

पाली/सोजत रोड़।पीएम श्री राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय सोजत रोड में  पीएम श्री योजनातर्गत राष्ट्रीय आविष्कार अभियान के तहत राष्ट्रीय स्तर के शिक्षाविद एवं राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित के . के राजपुरोहित रिटायर्ड ADEO पाली द्वारा स्थानीय विद्यालय सभागार  आयोजित कार्यशाला में विद्यार्थियों और शिक्षकों को वैज्ञानिक दृष्टिकोण विकसित कर पर्यावरण संरक्षण संदर्भ में संबोधित किया उन्होंने अपने जीवन के अनुभव साझा किए और विद्यार्थियों को अपना जीवन सफल बनाने का मंत्र बताया।
प्रधानाचार्य चेलाराम वारेसा ने अतिथियों का स्वागत करने के साथ पीएम श्री योजनातर्गत आयोजित गतिविधियों में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेने हेतु विद्यार्थियों को प्रेरित किया पीएम श्री योजना में राष्ट्रीय आविष्कार अभियान के तहत राष्ट्रीय तथा अंतरराष्ट्रीय विशेषज्ञों/शिक्षाविदों को बुलाकर विद्यालय में कार्यशालाओं का आयोजन किया जाएगा। प्रभारी आशीष यादव ने पीएम श्री योजना अंतर्गत आयोजित होने वाली गतिविधियों पर प्रकाश डाला इस अवसर पर उप प्रधानाचार्य भगाराम भगवान सिंह बगदाराम प्रकाश सैणचा के. के  राजपुरोहित आनंद सिंह के.के बिनानी शोभा कंवर ,शिक्षक ,शिक्षिकाएं एवं छात्र  छात्राएं , आदि उपस्थित थे।