राष्ट्रीय युवा अध्यक्ष बनाए जाने पर राजस्थान गुजरात तक रहा खुशी का माहौल

राष्ट्रीय युवा अध्यक्ष बनाए जाने पर राजस्थान गुजरात तक रहा खुशी का माहौल
पिचियाक/बिलाड़ा अखिल भारतीय सरगरा समाज महासभा 52 पटी राजा बलि मंदिर पिचियाक बिलाड़ा तत्वधान के निर्देश में राष्ट्रीय कार्यकारिणी की विस्तारित की अध्यक्षता श्रीं श्रीं 1008 महंत अर्जुन दास महाराज के सानिध्य सर्व समिति द्वारा राष्ट्रीय अध्यक्ष संतोष चौहान द्वारा राष्ट्रीय युवा अध्यक्ष गुजरात के ईसनपुर अमदाबाद निवासी जोरा पटा सिरोही रामपुरा को बनाया गया साथ ही शंकर लाल चौहान जवाई बांध से सुमेरपुर तहसील ब्लाक अध्यक्ष तथा जालौर बुड़तरा के नारोल निवासी खेताराम सी चौहान को गुजरात प्रदेश मिडिया प्रभारी बनाया गया । सिरोही, रामपुरा, जंवाई बांध, सुमेरपुर ,जालौर, से लगाकर गुजरात तक खुशी माहौल रहा ज़ारी । इसी कार्यक्रम में खेल मंत्री जगदीश प्रसाद भाटी, RD सागर राष्ट्रीय महासचिव ,ओमप्रकाश चौहान एक्सईन बिलाड़ा,ओमप्रकाश ex.तहसीलदार बर ,राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी ओम प्रकाश चौहान सुरजाराम लाम्बा, रमेश श्रवणलाल चौहान, हरियाडा श्याम लाल बोरुंदा हाल निवास जैतारण सहित 52 पटी गणमान्य लोग मौजूद रहेंl
भारतीय सरगरा समाज देश के कोने-कोने में बसे लोगों ने राष्ट्रीय अध्यक्ष संतोष चौहान एवम् साथी राष्ट्रीय युवा अध्यक्ष जतिन कुमार आर चौहान को फोन पर दी हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं।