पाली  वाल्मीकी समाज के संस्था द्वारा सौपा ज्ञापन  

पाली  वाल्मीकी समाज के संस्था द्वारा सौपा ज्ञापन  
The bhaswar times @photo

पाली  वाल्मीकी समाज के संस्था द्वारा सौपा ज्ञापन  

पाली /अखिल भारतीय वाल्मीकि महासभा जिला पाली द्वारा  मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा साहब व  नंदकिशोर डंडोरिया अध्यक्ष सयुंक्त वाल्मीकि एवं सफाई श्रमिक संघ जयपुर को  जिला कलेक्टर पाली के मार्फत तीन सूत्री मांग पत्र सोपा गया जिसमें परम्परागत तरिके से सफाई कार्य करने वाले वाल्मीकि समाज क़ो ही प्राथमिकता देकर वाल्मीकि समाज को ही नियुक्ति दी जाए व पीएफ ईएसआई संबंधी बाध्यता को कोई इस भर्ती प्रक्रिया से हटाया जाए,वाल्मीकि समाज व समाज की विधवा तलाकशुदा परित्यक्ता आदि को अनुभव को प्रमाण पत्र में भी छूट दी जाए, और सफाई कर्मचारी भर्ती प्रक्रिया लॉटरी के माध्यम से नहीं करवा कर साक्षात्कार के माध्यम से करवाई जाए अन्यथा इस संबंध में राज्य स्तर पर और समस्त जिला स्तर पर विरोध प्रदर्शन किया जाएगा!

इस अवसर पर युवा प्रकोष्ठ प्रदेश महासचिव विक्रम चन्दानी एडवोकेट, प्रदेश सचिव विनोद कुमार तेजी,जगदीश आदिवाल, हेमलता आदिवाल, किशोर ढुलगच, सुरेश आदिवाल, हेमराज,सरवन सरपट्टा,सुरेश कुमार जावा,मनोज कुमार,महेंद्र कुमार,गवरी देवी,राजू भाई आदि सैकड़ो वाल्मीकि समाज के लोग रहे।