दुदिया गांव में स्ट्रीट लाइट लगने से गांव रात्रि में रोशनी से जगमगाया गांव

दुदिया गांव में स्ट्रीट लाइट लगने से गांव रात्रि में रोशनी से जगमगाया गांव।
रोहट उपखंड क्षेत्र के दुदिया गांव में स्ट्रीट लाइट लगने से रात्रि में रोशनी से जगमग नजर आ रहा है। पंचायत समिति से रोड़ लाइट लगने व क्षेत्र में हुए विकास कार्यो पर उत्साहित ग्रामवासियों ने रोहट प्रधान श्रीमती सुनीता कंवर राजपुरोहित का जोरदार स्वागत किया।
इस अवसर पर आयोजित स्वागत सभा को सम्बोधित करते हुए प्रधान श्रीमती सुनीता कंवर राजपुरोहित ने कहा कि उन्होंने बतौर जनप्रतिनिधि अपना कर्तव्य निभाने का पूरा प्रयास किया है, पंचायत समिति के सभी ग्राम पंचायतों में लाखों रुपयों के विकास कार्य करवाये है। पिछले तीन वर्ष के उनके प्रधान कार्यकाल के दौरान राज्य सरकार व क्षेत्र के सभी जनप्रतिनिधियों के सहयोग से रोहट में विकास के नए आयाम स्थापित हुए है। कोरोना का समय हो या रोहट में जम्बूरी जैसा बड़ा कोई आयोजन हो हर वक्त अपनी जिम्मेदारी निभाने का पूरा प्रयास किया है।
उन्होंने ग्रामीणों से बच्चों की शिक्षा पर विशेष ध्यान देने की अपील करते हुए कहा कि शिक्षा से ही क्षेत्र का भविष्य और अच्छा संवर सकता है।
इस दौरान राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सदस्य महावीरसिंह सुकरलाई ने कहा कि पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार के कार्यकाल में प्रदेश के साथ पाली विधानसभा क्षेत्र को भी कई सौगाते मिली है। तत्कालीन मुख्यमंत्री अशोक गहलोत जी ने पाली को सम्भाग मुख्यालय बनाने, जवाई पुनर्भरण के लिए तीन हजार करोड़ रुपये का बजट जारी करने के साथ ही जोधपुर से रोहट तक नई पाइप लाइन से पानी पहुंचाने, सड़को का सुदृढ़ीकरण करने, नई डामर सड़क बनाने, शिक्षा व स्वास्थ्य सेवाओं का विस्तार करने, नई उप तहसील व पुलिस थाना खोलने सहित रोहट उपखण्ड क्षेत्र को महत्वपूर्ण सौगाते दी।
इस अवसर पर स्थानीय सरपंच सायरमल सुथार, भाकरीवाला सरपंच अमराराम बेनीवाल, झितड़ा सरपंच दिलदार खान चौहान, खुंडावास सरपंच राजेन्द्रसिंह राजपुरोहित, निम्बली उड़ा सरपंच प्रतिनिधि ललित शर्मा, कांग्रेस मंडल अध्यक्ष प्रकाश सोनी रोहट, पुनाराम देवासी खारड़ा, पाली डेयरी में डायरेक्टर देवीसिंह दुदिया, प्रभु सुथार, तरुण रावल, पन्नेसिंह, मदनसिंह ढाबर, प्रेमसुख पालीवाल, तेजाराम सहित स्थानीय वार्डपंच व सैंकड़ो ग्रामीणआदि रहें।