घुमंतू जाति छात्रावास में वैदिक मंत्रों एवं यज्ञ से नवीन सत्र का किया शुभारंभ

घुमंतू जाति छात्रावास में वैदिक मंत्रों एवं यज्ञ से नवीन सत्र का किया शुभारंभ !
पाली,मंडिया रोड स्थित मां आशापुरा गुरुकुल घुमंतू जाति छात्रावास में वैदिक यज्ञ से नये शैक्षिक सत्र का शुभारंभ किया गया । जिसमें घूमंतू समुदाय के बालकों ने वैदिक मत्रों के साथ आहुतियां दी गईं एवम विश्व शान्ति व कल्याण की कामना की गई।
डॉ. हेडगेवार स्मृति सेवा प्रन्यास द्वारा संचालित मां आशापुरा गुरुकुल घुमंतू जाति छात्रावास में गरीब घुमंतु समुदाय के बालकों को शिक्षा, आवास, भोजन सहित मूलभूत सुविधाएं निशुल्क प्रदान की जा रही है । जिसमें जोगी, कालबेलिया, गाडियां लोहार,नट, नायक,बावरी सहित विभिन्न घुमंतू समुदाय के बालक शिक्षा प्राप्त कर रहे हैं ।इस अवसर पर दुर्गेश नंदन, महावीर सालेचा,चन्दन सिंह, नृसिंह आर्य, महेश कुमार आदि रहे।