राहगीरों के लिए टोल नाका पर ओ आर एस कि व्यव्स्था

राहगीरों के लिए टोल नाका पर ओ आर एस कि व्यव्स्था
Photo the bhaswar times (dk@pali)

राहगीरों के लिए टोल नाका पर ओ आर एस कि व्यव्स्था।

पाली/ रोहट रोड़ टोल से गुजरने वाले वाहन चालकों, राहगीरों को उमस भरी चिलचिलाती गर्मी में हीट वेव से बचाव हेतु ओआरएस एवं शीतल जल का वितरण किया गया है जिससे राहगीरों को इस गर्मी में राहत मिल सके। सीएसआर प्रबंधन फिरोज़ ख़ान ने कहा कि हाईवे पर यात्रा करते। समय दोपहर को जब दूर-दूर तक पानी नहीं मिलता तब शीतल जल मिल जाए तो मन भी तृप्त हो जाता है। मौके पर साकिर खान, सलीम खान कालू,सहित टोल कर्मचारी  रहे।।