पाली नोतपा में लीन साधु तेज धूम में इंद्र को रिझाया  पाली

पाली नोतपा में लीन साधु तेज धूम में इंद्र को रिझाया   पाली
Photo the bhaswar times

पाली नोतपा में लीन साधु तेज धूम में इंद्र को रिझाया 

पाल/ पाली जिले के देसूरी नारलाई नाडोल मेगा हाइवे रोड पर संत योग गुरु बाबा मांगू नाथ महाराज की तपस्या को लेकर चर्चा का विषय बना हुआ है यहां के श्री मुक्तेश्वर महादेव मंदिर के प्रांगण में 25 मई से लगातार  खुले आसमान के नीचे चटान पर हवन कुंड के पास बैठकर दोपहर में 11 बजे से 2 बजे तक नोतपा में 9 दिन तक सूर्य तपस्या कर सूर्य देव इंद्र देव  से प्रार्थना कर देश - प्रदेश में सुख- शांति खुशहाली अच्छी वर्षा विश्व मंगल कामना के लिए नोतपा- तपस्या कि संत 69 वर्षीय महंत योग गुरु बाबा मांगू नाथ महाराज सूर्य तपस्या कर रहे है लोग दर्शन के लिए सैकड़ों भक्त पहुंच रहे है । 

सुरेश कुमार निपल ने बताया कि देश - प्रदेश में सुख शांति खुशहाली अच्छी वर्षा विश्व मंगल कामना के लिए सूर्य तपस्या करते हैं  आगामी रविवार  को सूर्य तपस्या समापन कि जाएगी।