विशाल भजन संध्या और महाप्रसादी का आयोजन हुआ सम्पन। दूर दराज से पहुचेे श्रदालू

विशाल भजन संध्या और महाप्रसादी का आयोजन हुआ सम्पन। दूर दराज से पहुचेे श्रदालू
पाली, वीर बालाजी आश्रम गोदावास में सातवीं वार्षिक विशाल भजन संध्या एक शाम वीर बालाजी के नाम का आयोजन किया गया ।जिसमे भजनों कि शानदार कलाकारों द्वारा प्रस्तूति दी।इस मौके पर मुख्य अतिथि एडवोकेट नारायण कुमावत,मोहिनी देवी पटेल प्रधान पाली , सरपंच आदि मौजूद रहे।
कार्यक्रम में मुख्य कलाकर अनिल जैन, बदाराम चौहान, कंचन मेघवाल कंसन जोधावत, हनुमंत सिंह भरत बीजापुर जगिया -पिंट्या आदि द्वारा शानदार भजनो की प्रस्तूति दी।
संध्या के बाद मगलवार महाप्रसादि का आयोजन किया गया। इस दौरान सवेरे से भक्तो का जमावड़ा लगातार चलता रहा।
पुजारी अशोक कुमार भारद्वाज ने बताया है कि, हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी वीर बालाजी के नाम जागरण और मेला का आयोजन किया गया है जिसमें दूर-दूर से श्रद्धालु पहुंचेंगे। इस मौके कई भक्तगण , श्रद्धालु मौजूद रहे।