उपभोक्ता कानूनी सहायतार्थ तालुकामें मिलें न्यायाधीश भाटी

उपभोक्ता कानूनी सहायतार्थ तालुकामें मिलें न्यायाधीश भाटी
उपभोक्ता कानूनी सहायतार्थ तालुकामें मिलें न्यायाधीश भाटी

उपभोक्ता कानूनी सहायतार्थ तालुकामें मिलें न्यायाधीश भाटी

भारतीय मानक ब्यूरो जयपुर द्वारा प्रायोजित एवं कोशिश एनजीओ द्वारा आयोजित ग्राम पंचायतों के ग्राम सेवकों एवं सरपंचों की कार्यशाला पाली जिला परिषद स्थित सभागार में आयोजित की गई।
 जिसमें प्रथम पारी में रानी,देसुरी व सुमेरपुर ग्राम पंचायतों के तथा दूसरी पारी मे जैतारण व बाली के ग्राम विकास अधिकारियो व सरपंचों ने भाग लिया। पहली पारी मे कार्यक्रम की मुख्य अतिथि गाइड पाली की जिला संगठन  आयुक्त डिम्पल दवे थी। उन्होंने उपस्थित सभी को विद्यालयों में गाइड खोलने के लिए प्रोत्साहित किया एवं गाइड से संबंधित जानकारी दी । इस अवसर पर विशेष अतिथि  स्काउट गाइड के पूर्व मंडल सचिव यज्ञदत हाडा एवं एडवोकेट गजेंद्र सिंह भाटी थे ।  कार्यक्रम का संचालन कोशिश एनजीओ के प्रभारी अरविंद कुमार ने किया। कार्यशाला के मुख्य वक्ता  मानक ब्यूरो के रिसोर्स पर्सन  व कोशिश एनजीओ के परियोजना निदेशक पंकज शर्मा ने मानक ब्यूरो से संबंधित जानकारियां देते हुए बताया कि सोने की खरीद करते समय सभी को अधिकृत दुकान से सोने की गुणवत्ता को जांच  परख एवं हॉलमार्क चिन्ह देखकर ही खरीदना चाहिए। उन्होंने बताया कि विभिन्न प्रकार की खाद्य सामग्रियों में मिलावटी वस्तुएं अत्यधिक मात्रा में बाजार में बिक रही हैं जिस पर एगमार्का एवं एफ पी ओ से संबंधित चिन्ह को देखना अति आवश्यक है। उन्होंने बिजली उपकरणों की खरीद पर बी ई ई चिन्ह देखने का भी सुझाव दिया। उन्होंने ग्राम से कौन सरपंचों को बताया कि आप सभी को अपने क्षेत्र में जागरूक करें कि सभी उपभोक्ता वस्तुओं का बिल अवश्य लें किसी प्रकार की वस्तु  का उपयोग करते समय या सेवा प्राप्त करते समय बिल व रसीद लेना अति आवश्यक है। जिससे आपको घटिया खराब व नकली वास्तु नहीं मिलेगी , साथ ही सरकार के पास टैक्स के रूप में राजस्व भी पहुंचेगा। उन्होंने उपभोक्ताओं के अधिकारों, ग्राम पंचायत में जो वस्तुओं के क्रय की जाती हैं उनके मानकों व उत्पादित वस्तुओं के चिन्हों की उपयोगिता को विस्तार से समझाया। 
इस अवसर पर यज्ञदत ने सभी ग्राम विकास अधिकारीयों ,व सरपंचों को संबोधित करते हुए भारतीय मानक ब्युरो के महत्व को बताया। उन्होंने कहां की आज की कार्यशाला काफी महत्वपूर्ण है जिसका लाभ सभी सरपंचों एवं ग्राम सेवकों को उठाना चाहिए अतः सभी को वक्ताओं द्वारा दिए गए संबोधन एवं जानकारी को नोट करना चाहिए तथा इन लाभकारी योजनाओं को आम जनता तक पहुंचना चाहिये। इस अवसर पर उपस्थित वकील भाटी ने ठेका प्रणाली में गुणवत्ता एवं मानक चीजों को खरीदने पर जोर दिया।
कार्यक्रम के अंत में गाइड की डिम्पल ने ऑनलाइन फ्रॉड के हेल्पलाइन नंबर, राज्य एवं केंद्र सरकार के उपभोक्ता हेल्पलाइन नंबर आदि की जानकारियां दी।
इसी प्रकार दूसरी पारी में मुख्य अतिथि   
अतिरिक्त जिला न्यायाधीश एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव देवेंद्र सिंह भाटी थे। उन्होंने सभी ग्राम विकास अधिकारियों एवं सरपंचों को संबोधित करते हुए कहा कि ग्रामीण क्षेत्र में शिक्षा के अभाव में अनेकों परेशानियों एवं कानूनी जानकारी का अभाव रहता है।  आप सभी इस संबंध में हमारे जिला विधिक सेवा प्राधिकरण या तालुका से सीधे संपर्क कर सकते हैं एवं सहायता ले सकते हैं। किसी भी प्रकार के विवाद हेतु हम आपको निशुल्क वकील दिलवाने की व्यवस्था करेगें। सबसे पर विशेष अतिथि सीसीआई के जिला अध्यक्ष नवरत्न सिंह चौहान ने ग्राम विकास अधिकारियों एवं सरपंचों को  उपभोक्ताओं के हितार्थ हर तरह की संभव सहायता दिलाने का वादा कियाह