पाली विश्व ओलंपिक दिवस पर विभिन कार्यक्रम आयोजित किए गए

पाली विश्व ओलंपिक दिवस पर विभिन कार्यक्रम आयोजित किए गए
Photo the bhaswar times (dk@pali)

पाली/विश्व ओलंपिक दिवस पर विभिन कार्यक्रम आयोजित किए गए।

पाली/जिला ओलंपिक संघ के सचिव राजेश पाटनेचा ने बताया कि आज  विश्व ओलंपिक दिवस पर पाली जिला ओलंपिक संघ के अध्यक्ष महिपाल सिंह निबांडा के दिशा-निर्देश पर संघ ने हिन्दू सेवा मण्डल में कुष्ठ रोगियों व झुग्गी झोपड़ी में रहने वाले छोटे बच्चों को को फल व बिस्कुट वितरण कियाlतत्पश्चात बांगड़ स्टेडियम में पियुष दिनकर के नेतृत्व में पंक्षीयों के लिए पिने का पानी के परिंडे लगायें गये, लोढ़ा स्कूल क्षेत्र व टैगोर नगर में कोच मो हासमी ने परिंडे लगाए, व टेगोर नगर क्षेत्र में बहादुर सिंह राठौड़ द्वारा वृक्षारोपण किया गया, सोमनाथ मंदिर के पास आमजन के शितल जल के लिए ठंडे पानी के केम्पर रख कर आम जन के लिए विभिन्न सामाजिक कार्य करते हुए ओलंपिक दिवस मनाया गया।

इस मौके पर जिला ओलंपिक संघ के उपाध्यक्ष मांगुसिहं दुदावत, बहादुर सिंह राठौड़, सचिव राजेश पाटनेचा, विभिन्न खेलों के कोच व राष्ट्रीय व राज्य स्तर के खिलाड़ी कपिल बारेसा, कृष्णा सांसी, मांगीलाल, भेराराम गुर्जर, जीवाराम पंवार, दिनेश जैन, हिमांशु आदिवाल, सुमित जावा आदि।