सोजत रोड़ पी एम श्री राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में बसन्त पंचमी के अवसर पर अनेक कार्यक्रमों का आयोजन हुआ
ompakash chief Editor
सोजत रोड़ पी एम श्री राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में बसन्त पंचमी के अवसर पर अनेक कार्यक्रमों का आयोजन हुआ
THE BHASWAR TiMES NEWS
मेगा पीटीएम एवं निपुण मेला
सोजत रोड़/स्थानीय विद्यालय में मेगा पीटीएम का आयोजन किया गया । जिसमें अभिभावकों की उपस्थिति में उनको विद्यर्थियों की शैक्षिक स्थिति से अवगत करवाया गया । निपुण मेले में विद्यार्थियों द्वारा अनेक प्रकार के स्टॉल लगाए गए । विधार्थियों द्वारा खिलोने बनाये गए । निपुण मेले के अवसर पर जलेबी प्रतियोगिता , चम्मच रेस एवम चेयर रेस आदि प्रतियोगिता का आयोजन करवाया गया । जिसमें विजेता विधार्थियों को पारितोषिक वितरित किया गया ।
इस अवसर पर कृष्ण भोग का आयोजन किया गया ।
कार्यक्रम के दौरान प्राचार्य चेलाराम , प्रकाश , गजेन्द्र गर्ग , किशोर सिंह , संदीप सिह , सुमन , कंचन , चन्द्र शेखर आदि उपस्थित थे ।
*वरिष्ठ नागरिक समिति द्वारा सरस्वती* *पूजन कार्यक्रम* -
स्थानीय विद्यालय परिसर में बसन्त पंचमी के अवसर पर वरिष्ठ नागरिक समिति के सदस्यों द्वारा सरस्वती पूजन का कार्यक्रम किया गया । सरस्वती माता की विशेष पूजा अर्चना कर विधार्थियों को मिष्ठान वितरण किया गया । कार्यक्रम के दौरान वासुदेव सांखला, पूरन मल सोनी , अशोक जंगला , हेमराज , अशोक त्रिवेदी आदि उपस्थित थे ।
कार्यक्रम के दौरान पीएम श्री योजनान्तर्गत विद्यार्थियों को शिक्षण सामग्री प्रदान की गई