राज्य के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा को फैक्स व मेल कर पाली जिलें में बुवाई के चलते डीएपी खाद की अतिरिक्त सप्लाई देकर किसानों को राहत देने की  कि मांग

राज्य के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा को फैक्स व मेल कर पाली जिलें में बुवाई के चलते डीएपी खाद की अतिरिक्त सप्लाई देकर किसानों को राहत देने की  कि मांग
The bhaswar times @photo

राज्य के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा को फैक्स व मेल कर पाली जिलें में बुवाई के चलते डीएपी खाद की अतिरिक्त सप्लाई देकर किसानों को राहत देने की  कि मांग।

पाली- भारतीय किसान यूनियन पाली जिला अध्यक्ष मदनसिंह जागरवाल ने राज्य के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा को फैक्स व मेल कर पाली जिलें में बुवाई के चलते डीएपी खाद की अतिरिक्त सप्लाई देकर किसानों को राहत देने की मांग की है। 

 जागरवाल ने बताया कि इस वक्त खाद की सप्लाई कम होने के कारण लघु सिमान्त काश्तकार खाद के लिए मारामारी कर डीएपी खाद के कट्टे के लिये रोजाना घण्टों लाईनों में खड़े रहकर बिना खाद लिये घरों में लौटना पड़ रहा है। जबकि खाद बीज की दुकानों पर पर्याप्त खाद 400 से 500 रूपये अधिक भाव में खुले बेचे जा रहे।

जाग्रवाल ने बताया कि किसानों को मात्र 2 कट्टे डीएपी घण्टों लाईन में इन्तजार करवाने के बाद मुश्किल से प्राप्त हो रहे है।

इस समय किसानों के बुवाई का समय है। काश्तकार को खाद नहीं मिलने के कारण इस रबी की फसल से महरूम होना पड़ सकता है। क्योंकि इस बार अधिक वर्षा के कारण खरीफ की फसल पूरी खराब हो चुकी थी। सरकार सभी की सुनवाई तो कर रही है लेकिन किसान का नाम आते ही चुप्पी साध लेती है।

  जागरवाल ने मुख्यमंत्री से पुरजोर मांग की है कि तत्काल प्रभाव से पाली जिलें की सभी तहसीलों में पर्याप्त मात्रा में खाद की सप्लाई कर किसानों को राहत दे अन्यथा भारतीय किसान यूनियन को जिला मुख्यालय पर धरना प्रदर्शन करने को मजबूर होना पड़े।