पहली बार  युवा राष्ट्रीय अध्यक्ष बनने पर सिरोही मे एक शादी समारोह मे परिहार का किया स्वागत 

पहली बार  युवा राष्ट्रीय अध्यक्ष बनने पर सिरोही मे एक शादी समारोह मे परिहार का किया स्वागत 
The bhaswar times @photo

पहली बार  युवा राष्ट्रीय अध्यक्ष बनने पर सिरोही मे एक शादी समारोह मे परिहार का किया स्वागत 

सिरोही/ अखिल भारतीय  क्षत्रिय सरगरा समाज के  नव नियुक्त युवा राष्ट्रीय अध्यक्ष  संजय परिहाऱ  एक शादी समारोह मे  सरिक हुए इस मोके पर सुरेश मारु  के परिजनों द्वारा राष्ट्रीय युवा अध्यक्ष बनने के बाद पहली बार सिरोही के पाढीव गांव मे एक शादी समारोह मे  आये इस मोके पर स्वागत सत्कार किया गया! 

लक्ष्मण मारु ने बताया कि सुरेश मारु कि पुत्री दिव्या मारु कि शादी  समारोह मे राष्ट्रीय युवा अध्यक्ष आये ओर दिव्या संग नरेश कुमार को  आशीर्वाद दिया.

सुरेश मारु ने बताया कि समाज को विकसित ओर शिक्षित बनाने मे युवाओं कि भागीदारी अहम है, आज कि युवा पीढ़ी समाज मे समय  निकालकर समाज हित मे सेवा दे रहे है ऐसे युवाओं साथियो कि समाज मे अति आवश्यकता है 

इस मोके पर  समाज के कई  लोग उपस्थित रहे |