दौसा में बेखौफ बदमाशो का आतंक, दो लोगो पर जानलेवा हमला, ग्रामीणों ने कोतवाली थाने के बाहर किया प्रदर्शन
Terror,fearless,miscreants,Dausa,deadly,attack,people,villagers,demonst,ated,outside,Kotwali,police,station

दौसा में बेखौफ बदमाशों का आतंक, दो लोगो पर जानलेवा हमला, ग्रामीणों ने कोतवाली थाने के बाहर किया प्रदर्शन
दौसा। शहर के कोतवाली थाना से महज 500 मीटर दूरी पर गुरूवार देर रात फस्ट टॉवर के पास बेखौफ बदमाशों ने जिम मालिक और ट्रेनर पर जानलेवा हमला किया। दोनों को लाठी डंडों से पिट पिट कर लहूलुहान हालात में छोड़ कर बदमाश फरार हो गए। इसके बाद सूचना पर पहुंची कोतवाली थाना पुलिस ने दोंनो घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया। जहां से दोनों को जयपुर रेफर कर दिया। संचालक ज्ञान सिंह गुर्जर और ट्रेनर दिनेश शर्मा दोनों का इलाज जयपुर के एसएमएस हॉस्पिटल में चल रहा है। इधर घटना के बाद दौसा विधायक दीनदयाल बैरवा मौके पर पहुंचकर घायल व्यक्तियों के परिजनों के साथ धरने पर बैठ गए। शुक्रवार सुबह बदमाशों द्वारा जिम संचालक और ट्रेनर के साथ की गई मारपीट के विरोध में महिला पुरूष और परिजन कोतवाली थाने पहुंचकर थाने का घेराव किया। ग्रामीणों ने जमकर विरोध प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों ने मारपीट के आरोपियों को तुरंत गिरफ्तार करने की मांग करने लगे। वहीं पहुंचा पर पहुंचे डीएसपी रवि प्रकाश शर्मा ने प्रदर्शनकारियों को समझा बुझाकर उचित कार्रवाई करने का भरोसा दिलाया। जानकारी के अनुसार 6 बदमाश जिम में घुसे जहां कहासुनी हुई। जिम संचालक की कार के शीशे तोड़ दिए इसके बाद जिम संचालक और ट्रेनर ने बदमाशों का पीछा किया तो बदमाशों ने अपनी टीम को फोन कर फस्ट टॉवर के पास बुला लिया। वहां बदमाशों ने जिम संचालक और ट्रेनर दोनो को घेर लिया और उन दोनो की लाठी डंडों लात घुसो से मारपीट की और दोनो को लहूलुहान हालात में छोड़कर फरार हो गए थे। इस मामले में कोतवाली थाने में एफआईआर दर्ज कर ली गई। इस मामले में पुलिस ने कुछ लोगो को हिरासत में लिया है। मामले की जांच और अन्य बदमाशो की तलाश में जुटी है। घटना घट जाने के बाद दौसा पुलिस एक्टिव हो गई है। शुक्रवार शाम को एसपी सागर राणा के निर्देश पर शहर में जगह जगह पुलिस तैनात रही। खासकर भीड़भाड़ वाली जगहो पर अब बदमाशों और शरारती तत्वों पर पुलिस की कड़ी नजर रहेंगी।