नगर परिषद की अनदेखी टुटा पड़ा कचरा पात्र, नही आती कचरा गाड़ी
The,township,of,the,city,council,did,not,get,a,garbage
नगर परिषद की अनदेखी टुटा पड़ा कचरा पात्र, नही आती कचरा गाड़ी
दौसा, जहां अफसरों के बंगले स्थित वहां महिने महिने तक नही आती कचरे की गाड़ी..? नगर परिषद की अनदेखी सिविल लाईन में एक मात्र कचरा पात्र वो भी टुटा पड़ा है। टुटे हुए कचरा पात्र के अंदर आवारा जानवर घुस जाते है। कचरा पात्र टुटा होने के कारण कचरा बाहर व रोड़ पर फैल जाता है। वहीं नालो के पास जंगली पेड उगे पड़े है।