वृक्षारोपण कर लिया सेवा का संकल्प

वृक्षारोपण कर लिया सेवा का संकल्प

वृक्षारोपण कर लिया सेवा का संकल्प
सोजत सिटी. शहर के जोधपुरिया गेट के बाहर स्थित गंगा जमना वाटिका में मुक्तेश्वर महादेव मंदिर एवं सरगरा समाज मुक्तिधाम विकास समिति के संयुक्त तत्त्वावधान में सघन वृक्षारोपण किया गया। समिति अध्यक्ष महेश गहलोत ने कहा कि ग्लोबल वार्मिंग के इस दौर में पौधे हमारे लिए जीवन रक्षक है। पर्यावरण संतुलन के लिए वृक्षारोपण करके ही प्राणी जगत के अस्तित्त्व को बचाया जा सकता है। इस अवसर पर मेहंदी व्यवसायी गहलोत ने सरगरा समाज मुक्तिधाम विकास के लिए इकयावन हजार की राशि देने की घोषणा की जहां  गहलोत का साफा, शॉल व माल्यार्पण से बहुमान किया गया। वही अन्य भामाशाहों का भी स्वागत किया गया। गहलोत ने कहा कि मुक्तिधाम के विकास में कोई कमी नहीं आने दी जाएगी। यहां दिया गया दान व्यर्थ नहीं जाता। वृक्षारोपण कार्यक्रम में शिक्षाविद् नारायणलाल गहलोत ने कहा कि प्रत्येक व्यक्ति को एक पेड़ तो कम से कम लगाना चाहिए। राजाबलि प्रगतिशील विकास मंच अध्यक्ष विनोद वर्मा ने कहा कि वृक्षों में देवताओं को निवास होता है। समाजसेवी बुद्धाराम पंवार ने कहा कि वृक्ष धरती के उपहार है। मास्टर माणकचंद ने अधिक से अधिक पौधे लगाने पर बल दिया। कार्यक्रम में भीयाराम, रामचंद्र खाटक, गणपत गहलोत, कैलाशचंद, थानाराम, जगदीशचंद, रतन राधे, अर्जुन कुमार, सुरेशचंद, महावीर गहलोत, हरिश गहलोत, अधिवक्ता गजेंद्र गहलोत, भाग्यदीप मारू, मानवेंद्र, दीपांशु, राजेंद्र्र गहलोत, राकेश गहलोत, रामचंद्र भाटी, वैभव, लोकेश गहलोत सहित कई पर्यावरणप्रेमी उपस्थित रहे।
संलग्न फोटो...
------------------