व्यावसायिक शिक्षा के अंतर्गत विद्यार्थियों ने किया औद्योगिक भ्रमण

व्यावसायिक शिक्षा के अंतर्गत विद्यार्थियों ने किया औद्योगिक भ्रमण
बांदीकुई/दौसा। बांदीकुई उपखंड क्षेत्र के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय भांवता भांवती में व्यावसायिक शिक्षा के तृतीय औद्योगिक भ्रमण के लिए विद्यार्थियों की बस को गंतव्य स्थान से दिगंबर पॉलिटेक्निक कॉलेज दौसा के लिए प्रधानाचार्य बाबूलाल गुर्जर ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस मौके पर दल प्रभारी हरि सिंह गुर्जर, व्याख्याता बाबूलाल मीणा, व्याख्याता रचना कुंदरा, जालम सिंह मीणा, धर्म सिंह गुर्जर, महेश बैंसला सहित शिक्षक गण उपस्थित रहे। इस दौरान दल प्रभारी हरि सिंह ने बताया कि कक्षा 9 व कक्षा 10 के छात्रों को व्यावसायिक गतिविधि के लिए इनफॉरमेशन टेक्नोलॉजी की जानकारी के लिए विभिन्न स्थानों पर भ्रमण राज्य सरकार के द्वारा समय-समय पर करवाने के लिए निर्देशित किया जाता है हमारा उद्देश्य बच्चों को सूचना प्रौद्योगिकी में स्वरोजगार के लिए तैयार करना है। उन्होंने बताया कि इससे पूर्व भी व्यावसायिक शिक्षा के छात्र-छात्राओं को दो बार शैक्षिक भ्रमण करवाया जा चुका है।