सीवरेज के पड़े पानी कि बदबू घरो तक मछर मखिया पनप रहे कई बीमारी का हो रहा खतरा

सीवरेज के पड़े पानी कि बदबू घरो तक मछर मखिया पनप रहे कई बीमारी का हो रहा खतरा |
पाली /पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर मडिया रोड पुनायता मे लोहार बस्ती स्थित में सीवरेज कि साफ -सफाई नहीं होने के कारण सीवरेज का पानी मोह्हले मे आने के कारण लोग परेशान हो रहे है |
मदनलाल और दशरथलाल ने बताया कि सीवरेज कि नियमित सफाई नहीं हो रही है जिसके कारण यहां आस-पास सीवरेज कि होदियों का पानी आगे नहीं जा पा रहा है| जिससे पड़े पानी कि बदबू सभी घरो मे आ रही और इस रुके हुए पानी कि वजह से मछर मखिया आदि पनप रही है | कई बार पार्षद तथा अन्य को भी अवगत करा चुके है लेकिन अभी तक कोई समाधान नहीं हुआ है |
इस दौरान मदनलाल, जबराराम, चंदूराम, पपुराम, उमाराम, लक्ष्मण, रमेश, दशरथ लाल, पेमाराम, जोगाराम, हरिराम, वचनाराम, प्रतापराम, मुल्लाराम, शंकरलाल , घेवरलाल, रेखादेवी , गीतादेवी , प्रेमदेवी , गाजियादेवी आदि मौजूद रहे |