पाली रक्तदान शिविर में युवाओं ने किया 60 यूनिट का रक्तदान

पाली रक्तदान शिविर में युवाओं ने किया 60यूनिट का रक्तदान ।
पाली /जिला एम्बुलेंस ड्राइवर संघ(यूनियन) भारतीय मजदूर संघ जिला पाली की ब्लड बैंक ईकाई के तत्वाधान में पाली बांगड़ अस्पताल परिसर में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया एम्बुलेंस ड्राइवर संघ के अध्यक्ष मनोज आदिवाल एवं इकाई अध्यक्ष जिशान अली रंगरेज की अध्यक्षता में करीबन 60 यूनिट रक्तदान किया गया।
जिला मंत्री सुनील चौहान ने बताया की 60 युनिट रक्तदान किया गया जिसमे मुख्य अतिथि के रूप में बांगड हॉस्पिटल के उप अधीक्षक आर.के. विश्नोई राज्यसभा सांसद मदन राठौड़ राष्ट्रीय स्वंय सेवक संघ के विभाग प्रचारक सुरेश माथुर ,संघ चालक विपुल डॉक्टर ,ओ. पी. सुथार ,नगर परिषद सभापति रेखा भाटी पूर्व नगर परिषद सभापति महेंद्र बोहरा, पूर्व युआईटी चेयरमैन संजय ओझा, चोटिला दरगाह कमेटी सदर अमजद अली रंगरेज, रणजीत सिंह भाटी ,महावीर सिंह सुकरलाई ,प्रकाश सांखला ,तारिक भाई चूडीघर ,राजू भाई चूडीघर ,आसिफ भाई चूडीघर, पार्षद तालिब अली ,चूडीघर पार्षद अकरम खिलेरी ,कलीम अली ,जीवराज बोराणा ,द्वारका प्रसाद जावा इत्यादि कार्यकर्ता के सहयोग से इस रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया।