जिला स्तरीय गणतन्त्र दिवस समारोह में 35 प्रतिभाओं को किया सम्मानित

District,Level,Report,has,done,35,talents,at,the,Day,celebration

जिला स्तरीय गणतन्त्र दिवस समारोह में 35 प्रतिभाओं को किया सम्मानित

जिला स्तरीय गणतन्त्र दिवस समारोह में 35 प्रतिभाओं को किया सम्मानित

दौसा, जिला मुख्यालय पर राजेश पायलट स्टेडियम में आयोजित गणतन्त्र दिवस समारोह में मुख्य अतिथि जिला प्रभारी मंत्री कर्नल राज्यवर्धन राठौड़ नेे जिले की 35 प्रतिभाओं को प्रशिस्त पत्र एवं स्मृति चिह्न भेंट कर तथा वीरांगनाओं को शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया। 
इस अवसर पर श्री यशवंत मीना उपखंड अधिकारी नांगल राजावतान, सुश्री चारुल गुप्ता वृृताधिकारी वृृत नांगल राजावतान, सीताराम मीना पटवार हल्का बापी सैंथल,एमएल मीना अधीक्षण अभियंता जेवीवीएनएल दौसा, नीतेश सैनी विकास अधिकारी बांदीकुई, पुरूषोत्तम पाराशर ग्राम विकास अधिकारी पंचायत समिति सिकराय, अन्नु शर्मा तहसीलदार बसवा, जगराम मीना सहायक विकास अधिकारी, शिव कुमार मीना सहायक कृषि अधिकारी, डॉ.चंद्रकांत पाराशर चिकित्सा अधिकारी प्रभारी राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बहरावण्डा सिकराय, डॉ. देवेन्द्र शर्मा चिकित्साधिकारी, दिनेश चन्द चावरिया कार्यवाहक जमादार, उदय भान सिंह मानद कंपनी कमांडर गृह रक्षा प्रशिक्षण केन्द्र दौसा, भूर सिंह मीना होमगार्ड गृह रक्षा प्रशिक्षण केन्द्र दौसा, श्रेयांश वशिष्ठ पुत्र नरेश कुमार कक्षा-11 छात्र, आरूषी पारीक एमएससी फाईनल ईयर स्व.राजेश पायलट राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय लालसोट, अमन सिंह गुर्जर कक्षा 11 महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय छतरी वाली ढाणी दौसा, गोपाल लाल शर्मा शारीरिक शिक्षक उच्च माध्यमिक विद्यालय धांधीलाई, प्रेम कुमारी सैनी व्याख्याता शारीरिक शिक्षक बीएन जोशी राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय बांदीकुई, बहादुर सिंह सहायक कृषि अधिकारी उद्यान दौसा, मूल चन्द किसान निर्झरना, विनेश सैनी सहायक अभियन्ता पीएचईडी दौसा, शिक्षा राजीविका महिला सर्वागीण विकास सहकारी समिति लिमिटेड रामगढ़ पचवारा, र्कीति शर्मा योग शिक्षिका पतंजलि योग समिति दौसा, नलकेश मीना पैरा खिलाड़ी, दौलतराम मीना सहायक अभियन्ता सानिवि दौसा, बच्चू सिंह सहायक पुलिस निरीक्षक प्रभारी पुलिस कन्ट्रोल रूम दौसा, शिवदत्त हैड कानिस्टेबल थाना सैंथल, शेरसिंह कानिस्टेबल कार्यालय पुलिस अधीक्षक दौसा, विष्णु शर्मा नांगल लोटवाड़ा, राजेश शर्मा पशुधन सहायक, राजेश गुर्जर आंगनबाडी कार्यकर्ता महिला एवं बाल विकास विभाग, जितेन्द्र कुमार शर्मा वरिष्ठ अध्यापक चुनाव शाखा दौसा, सुशीला महावर महिला पर्यवेक्षक महिला एवं बाल विकास विभाग, संजय निजी सहायक कार्यालय उपखण्ड अधिकारी महवा को प्रशस्ति प्रत्र व स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया गया।
आशा सहयोगिनियों को मिला नकद पुरस्कार
चिकित्सा विभाग में ग्रामीण क्षेत्र से आशा सहयोगी सीमा देवी को 5 हजार, सन्तरा बैरवा को 3 हजार, काली मीणा को 2 हजार रूपये का चैक एवं शहरी क्षेत्र में रीना शर्मा को 5 हजार कवतिा शर्मा को 3 हजार एवं गुड्डी राजपूत को 2 हजार रूपये का चैक, प्रशिस्त प्रत्र व स्मृतिचिह्नि देकर सम्मानित किया गया। 


शहीद वीरांगनाओं और लोकतंत्र सेनानियों का हुआ सम्मान


शहीद वीरांगनाओं में गुलाब देवी एवं नयनी देवी को तथा लोकतंत्र सेनानियों में शंभुदयाल गुप्ता, कैलाश चन्द गुप्ता, स्व.श्री जगदीश शर्मा के पुत्र गोविंद नारायण शर्मा, स्व.श्री कृष्ण अवतार गुप्ता के पुत्र प्रतीक पारीक, स्व.बसंतीलाल गुप्ता के पुत्र नरेश गुप्ता तथा स्व.दिनेश चंद शर्मा की पत्नी लाली देवी शर्मा को प्रशिस्त प्रत्र व स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया गया।