एटीएम उखाड़ कर ले जाने वाली अंतरराज्यीय गैंग का शातिर बदमाश गिरफ्तार

एटीएम उखाड़ कर ले जाने वाली अंतरराज्यीय गैंग का शातिर बदमाश गिरफ्तार
दौसा/सिकराय में एटीएम उखाड़ कर ले जाने व गश्ती दल होमगार्ड पर जानलेवा हमला करने के मामले में करीब 14 महीनों से वांछित अंतरराज्यीय गैंग के सदस्य लालचंद उर्फ लाल बैरवा पुत्र नत्थूराम (23) निवासी बाजोली थाना रैणी जिला अलवर को थाना मानपुर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी की गिरफ्तारी पर 25 हजार रुपये का इनाम घोषित है। दौसा पुलिस अधीक्षक वन्दिता राणा ने बताया कि 16 नवंबर 2022 की रात सिकराय कस्बे में स्थित एसबीआई बैंक के एटीएम को कुछ अज्ञात बदमाश बोलेरो कैंपर गाड़ी से उखाड़ कर ले जाने लगे तो रात्रि गश्ती दल ने रोकना चाहा तो उन पर जानलेवा हमला कर फरार हो गए थे। मामले में पुलिस ने पूर्व में पांच मुलजिमों को गिरफ्तार कर एटीएम, बोलेरो कैंपर गाड़ी, रस्सा, सब्बल, एक देशी पिस्टल आदि अन्य सामान बरामद किया था। प्रकरण का अनुसंधान एसएचओ मानपुर द्वारा किया जा रहा है। मानपुर सीओ दीपक कुमार के सुपरविजन में एसएचओ श्रीकिशन मय टीम द्वारा मुखबिर की सुचना पर घटना में शामिल 25 हजार के इनामी बदमाश लालचंद उर्फ लाल बैरवा को गिरफ्तार किया।