मोटरसाइकिल सर्विस दुकान में दिनदहाड़े चोरी सीसीटीवी फुटेज आया सामने
CCTV,footage,theft,broad,daylight,motorcycle,service,shop,surfaced

मोटरसाइकिल सर्विस दुकान में दिनदहाड़े चोरी, सीसीटीवी फुटेज आया सामने
दौसा। शहर में आए दिन चोरी की वारदातें हो रही है और पुलिस हाथ पे हाथ धरे बैठी है। चोरी का एक और मामला सामने आया है। शहर के गणेश पुरा रोड़ पर स्थित मीन भगवान मंदिर के सामने एक मोटरसाइकिल सर्विस की दुकान में शनिवार दोपहर को दिनदहाड़े दुकान में चोर चोरी कर ले गए। दुकान मालिक को चोरी का पता जब चला जब वह बाजार से दुकान का सामन लेकर दुकान पर आया। दुकान मालिक हेमराज बैरवा ने बताए कि वह दोपहर को दुकान का सामान लेने बाजार गया था और सामान लेकर लोटा तब चोरी का पता चला।
दुकान से चोरी हुआ सामान और पैसे
दुकान से पलसर गाड़ी का इंजन का चेम्बर सहित इंजन का सारा सामान व दुकान के गले में रखे 13000 हजार रूपए नगद और आर 15 गाड़ी का सामान जो जयपुर से लाके रख रखे थे। तथा अन्य लोहे के सामान चोरी हो गए। इधर चोरी की घटना का सीसीटीवी फुटेज भी सामान आया है। फुटेज में मोटरसाइकिल पर सवार होकर आए दो व्यक्तियों ने पहले तो दुकान का शटर खोला फिर कट्टे में सामान रखा फिर वापस दुकान का शटर बंद करके मोटरसाइकिल से सामान को लेकर वहां से फरार हो गए।