राज्य सरकार के एक साल पूरा होने पर आयोजित हुआ किसान सम्मेलन ,किसानों के हितों के लिए प्रतिबद्ध है--  प्रभारी मंत्री झाबर सिंह

राज्य सरकार के एक साल पूरा होने पर आयोजित हुआ किसान सम्मेलन ,किसानों के हितों के लिए प्रतिबद्ध है--  प्रभारी मंत्री झाबर सिंह

राज्य सरकार के एक साल पूरा होने पर आयोजित हुआ किसान सम्मेलन ,किसानों के हितों के लिए प्रतिबद्ध है--  प्रभारी मंत्री झाबर सिंह

पाली 13 दिसंबर/ राज्य सरकार के एक साल पूर्ण होने पर आज शुक्रवार को बांगड कॉलेज में किसान सम्मेलन का आयोजन हुआ ।इस अवसर पर जिला प्रभारी मंत्री झाबर सिंह खर्रा ने आयोजित कार्यक्रम में संबोधित करते हुए कहा कि सरकार किसानों के हितों के लिए प्रतिबद्ध है और सरकार ने इसके लिए कई कदम उठाए है ।
आज का मुख्य कार्यक्रम अजमेर के कायड में मुख्य कार्यक्रम आयोजित हुआ जिसमे मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कार्यक्रम को सम्बोधित किया। कार्यक्रम में उन्होंने उधान विभाग , कृषि विभाग ,  सहकारिता विभाग व अन्य की भागीदारी रही। इस अवसर पर सोजत विधायक शोभा चौहान भी मौजूद रही और संवाद में भाग लिया।  

इस अवसर पर कृषको को विभिन्न योजनाओं में लाभान्वित किया गया । आज के कार्यक्रम में उद्यान ,कृषि , सहकारिता आदि विभागों की भागीदारी रही । इस अवसर पर उद्यान विभाग के उप निदेशक मनोज अग्रवाल ने बताया कि  में 5 को कार्यक्रम  में 6030 अनुदान राशि सांकेतिक रूप से व ड्रिप व मिनी फव्वारा संयत्र के  पाली के  239 किसानों को  कुल 30 लाख से उपर व 206 प्रशासनिक स्वीकृति  दी व  लाभांश डी बी टी के माध्यम से हस्तांतरण  लाभान्वित  किया गया । इस अवसर पर उधान विभाग से नवाचार के रूप में पाली जिले के बूसी गांव के किसान विजय को अंगूर की खेती के लिये , देवली पाबूजी के किसान नारायण चौधरी को सीताफल खेती के लिये ,सुमेरपुर के किसान मानवेन्द्रसिंह को 100 बीघा मे सब्जियों की खेती के लिये प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। 
 इसी प्रकार  कृषि विभाग से  भी लाभार्थियो को डीबीटी के माध्यम से लाभाशं दिया गया। संयुक्त निदेशक  कृषि प्रदीप कुमार छाजेड ने बताया कि  फार्म पौण्ड ,तारबन्दी , कुषि संयत्र ,छात्राओं को प्रोत्साहन राशि ,सिंचाई पाईपलाईन राशि की टाप अप राशि ,वर्मी कम्पोस्ट  स्थाई संरचना के , गोरधन जैविक उर्वरक योजना के कुल582 किसानों को 173 लाख 36 की राशि  हस्तान्तरण की गयी। 

640 को ब्याज मुक्त ऋण दिया 
इसी प्रकार सहकारिता विभाग में  ग्राम सेवा सहकारी  समिति गोदाम निर्माण के लिए चेक वितरण , अन्न भंडारण योजनाअन्तर्गत बजट घोषणा 24 25 के तहत 500एमटी गोदाम की प्रथम किश्त का चैक वितरण किया गया। इस अवसर पर प्रबधक निदेशक सैट्रल कॉपरेटिव बैक पूनाराम चोयल ने बताया कि घाणेराव ग्राम सेवा सहकारी समिति लि घाणेराव को  आठ लाख व लापोद गा्रम सेवा सहकारी समिति को 8 लाख का हस्तान्तरण किया गया। साथ ही नवीन गोदाम बजट घोषणा 100 एमटी की प्रथम किश्त तख्तगढ गा्रम सेवा सहकारी समिति को 4 लाख रूपये की राशि की गयी। इसी प्रकारी गोपाल क्रेडिट कार्ड ़ऋण योजना में कुल लक्ष्य 529 के लक्ष्य से अधिक 640 को लोन वितरण किया गया जो ब्याज मुक्त ऋण है। 
इस दौरान सोजत विधायक शोभा चौहान  जिला कलेक्टर एलएन मंत्री,एसपी चुनाराम जाट, जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी मुकेश चौधरी, नगर विकास न्यास सचिव पूजा सक्सेना, नगर निगम आयुक्त नवीन भारद्वाज किसान व गणमान्य नागरिक आदि मौजूद रहे।