वाट्सअप ग्रुप  के माध्यम से जुटाई राशि फिर आरएसएस को सौंपे 245 थैला ओर थाली कीट

वाट्सअप ग्रुप  के माध्यम से जुटाई राशि फिर आरएसएस को सौंपे 245 थैला ओर थाली कीट
The bhaswar times @photo

 वाट्सअप ग्रुप  के माध्यम से जुटाई राशि फिर आरएसएस को सौंपे 245 थैला ओर थाली कीट!

पाली /  अगर सेवा करना चाहे  तो किसी के माध्यम से कर सकते है ऐसा पाली शहर  मे चर्चित ग्रुप प्यारा हिन्दुस्थान ग्रुप जिसके माध्यम से राशि इक्क्ठा कर थैला ओर  थाली प्लेट दी गई, यह सेवा को समर्पित प्यारा हिंदुस्तान ग्रुप  है जो हरित कुंभ महाभियान के लिए अपने वाट्सअप ग्रुप से राशि जुटा कर 245 थैला- थाली कीट राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की पर्यावरण संरक्षण गतिविधि के कार्यकर्ताओं को सौंपे गये|

प्यारा हिन्दुस्तान ग्रुप के संचालक रमेश थावानी ने बताया कि प्रयागराज महाकुंभ को डिस्पोजल और पॉलिथीन मुक्त बनाने के लिए राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की पर्यावरण संरक्षण गतिविधि द्वारा चलाये जा रहे देशव्यापी 'थाली-थैला' अभियान के बारे में पता चला तो हमारे ग्रुप के सदस्य हेमंत तनवानी व नदू सतवानी के नेतृत्व में टीम जुटी और मात्र वाटसअप ग्रुप के माध्यम से ही सहयोग राशि एकत्रित कर 245 कीट आरएसएस की पर्यावरण संरक्षण गतिविधि के जोधपुर प्रांत सह संयोजक तेजसिंह पंवार व अशोक राजपुरोहित को सौंपे गये, जो प्रयागराज महाकुंभ में भेजे जाएंगे। इस दौरान अवसर पर नरसिंह आर्य, लक्की जैन, हरीश गुरनानी, नत्थुमल गंगवानी, राजेश पुर्शवानी, हरीश गुरनानी आदि  रहे।