बैठक में नई कार्यकारिणी का विस्तार एवम शपथ ग्रहण समारोह हुआ संपन्न

बैठक में नई कार्यकारिणी का विस्तार एवम शपथ ग्रहण समारोह हुआ संपन्न
Photo the bhaswar times

 बैठक में नई कार्यकारिणी का विस्तार एवम शपथ ग्रहण समारोह हुआ संपन्न 

पाली,  पाली में श्री मैढ़ क्षत्रिय स्वर्णकार समाज विकास समिति के नव निर्वाचित अध्यक्ष देवीलाल अडाणिया और उनकी कार्यकारिणी कि शपथ ग्रहण समारोह एक समाज सभा भवन में आयोजित किया गया। इस मौके पर सभा की अध्यक्षता ओमप्रकाश खजवानिया से सुरूआत हुई उसके बाद सदस्यों द्वारा दीप प्रज्वलन कर सभा आरंभ कि गई इस दौरान समारोह में अध्यक्ष देवीलाल अडाणिया ने अपनी 35 सदस्यों कि घोषणा की और सभी सदस्यों को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई। सभा में सभी नवीन सदस्यों को मुंह मीठा कराकर एक दूसरे को बधाई दी 

अध्यक्ष सानिध्य में निम्नलिखित सदस्यों ने ली शपत 

  •  वरिष्ठ उपाध्यक्ष रामनिवास रोड़ा,उपाध्यक्ष सुरेशचंद्र खजवानिया, गणपतलाल अग्रोया, महामंत्री महेश भामा, कोषाध्यक्ष जगदीश खजवानिया,
  • संयुक्त मंत्री गुणप्रकाश कड़ेल, सहमंत्री भावेश अडाणिया, सहकोषाध्यक्ष पवन अग्रोया, प्रवक्ता अशोक अग्रोया, भवन निर्माण प्रकोष्ठ प्रभारी बाबूलाल अडाणिया,
  • चिकित्सा प्रकोष्ठ प्रभारी डॉ. एस.एन. स्वर्णकार, शिक्षा प्रकोष्ठ प्रभारी जबरचंद रोड़ा,
  • वरिष्ठ विधि मंत्री कन्हैयालाल अडाणिया, विधि मंत्री मगराज सहदेव,
  • संगठन मंत्री सुकनराज अडाणिया, परमेश्वर जवड़ा, गिरीश कड़ेल, ओमप्रकाश अग्रोया, प्रचार मंत्री ओमप्रकाश धूपड़, लादूराम अडाणिया,
  • सांस्कृतिक मंत्री यशवंत सहदेव, नीरज सहदेव,
  • कार्यकारिणी सदस्य सोहनलाल धूपड़, विजेंद्र सारडीवाल, राजेंद्र अडाणिया, सुरेश सारडीवाल, राकेश लावट, अशोक बबेरवाल, भेरूलाल अडाणिया, राजेंद्र जांगलवा, सुरेश सुरंडिया, ललित कड़ेल, ललित अडाणिया और कैलाश खजवानिया बनाया गया।

इस मौके पर संरक्षक बाबूलाल मौसूण, प्रदेश परिवार समन्वय प्रकोष्ठ संभाग प्रभारी गणपतलाल अडाणिया, संभाग प्रभारी मोतीलाल अडाणिया, जिला प्रभारी रामकिशोर रोड़ा, नवयुवक मंडल अध्यक्ष रविन्द्र रोड़ा मय कार्यकारिणी, महिला मंडल अध्यक्ष सोना अडाणिया मय कार्यकारिणी, वरिष्ठजन इत्यादि रहे।