पाली अभिनव प्रयास फाउंडेशन द्वारा शैक्षिक मार्गदर्शन शिविर मे 400 से ज्यादा प्रतिभागियों ने लिया भाग

पाली अभिनव प्रयास फाउंडेशन द्वारा शैक्षिक मार्गदर्शन शिविर मे 400 से ज्यादा प्रतिभागियों ने लिया भाग
The bhaswar times @photo

पाली अभिनव प्रयास फाउंडेशन द्वारा शैक्षिक मार्गदर्शन शिविर मे 400 से ज्यादा प्रतिभागियों ने लिया भाग।

राजस्थान /पाली जिले के रायपुर उपखण्ड के निकटवर्ती गांव झूंठा माता मंगरी में अभिनव प्रयास फाउंडेशन जैतारण की ओर से सरगरा समाज के प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी करने वाले बच्चों के लिए एक दिवसीय शैक्षिक मार्गदर्शन शिविर का आयोजन किया गया। इस दौरान तैयारी करने वाले प्रतिभागियों ने अपने जिज्ञासा भरे प्रश्न किये और मार्गदर्शकों ने जवाब दिया। इस दौरान 400 से ज्यादा प्रतिभाओ ने इसमे भाग लिया गया। यह शिक्षा के क्षेत्र मे पहला ऐसा आयोजन रहा जिसमे युवा - युवतियों को मार्गदर्शन मिला। इस फाउंडेशन के सदस्यों ने मिलकर इसकी योजना कई महीनों पहले बना दी गई थी। फाउंडेशन के सदस्य मुकेश चौहान ने बताया कि हमारा मूल उदेश्य शिक्षा के क्षेत्र मे जो प्रतिभा आगे आने चाहते है उन्हें हम पुरजोर सहयोग करने मे प्रयास करेंगे। 

 आज यह कार्यक्रम विश्व भर मे प्रथम आयोजन रहा। इस आयोजन के माध्यम से कही युवा -युवतियों ने इस मंच से संकल्प लेकर गए है।

        इन- इन अधिकारियो ने बताये सफलता  के राज 

राजेश भाटी -राजेश भाटी आयकर अधिकारी है और हाल ही मे माउंट आबू मे  आयकर  अधिकारी कि पोस्ट पर कार्यक्रत्।भाटी ने पढ़ाई करने के आसान और सरल तरीके भी बताये उन्हें कहा लक्ष्य के लिए निर्धारण और पे बैक टू सोसाइटी और लड़कियों के लिए विधिक सेवा में अपार संभावनाओं के बारे में बताया गया।

रमेश वर्मा -  रमेश वर्मा  तहसीलदार है और हाल ही मे इनकी पोस्टिंग जिला अजमेर है वर्मा ने कहा सफलता का महत्व, समय का सही उपयोग,दृढ़ लगन के साथ पद प्राप्त करने की आवश्यकता, स्वयं को पहचानने के बारे में एवं सफलता के लिए परिस्थितियों को नहीं खोजें बल्कि कड़ी मेहनत को पहचान और सोशल मीडिया का कम उपयोग करने,धरातल से जुड़कर सपने देखने, जीवन में आने वाली नकारात्मकता से कैसे बचें इस बारे में साथ  ही आई ए एस जैसी बड़ी परीक्षाओं के लिए धैर्य के साथ लगातार मेहनत का आग्रह किया।

श्याम सिंह सरगरा -श्याम सिंह राठौड़ वित्तीय सलाहकार है हाल ही जोधपुर रेलवे मे इनकी पोस्टिंग है इन्होने कहा अभिभावकों से शिक्षा के लिए समय देने का आग्रह किया प्रतिभागियों से अच्छी आदतें अपनाने और आई वांट पावर को ध्यान में रखकर रोजाना नियमित रूप से मेहनत करने को कहा।

मनीष भाटी (सरगरा )वरिष्ठ वैज्ञानिक डीआरडीओ जोधपुर मे कार्यकर्त है इन्होने ने कहा विज्ञान के क्षेत्र में अंको की महत्ता के बजाय मेहनत को ज्यादा महत्व देने व मोबाइल का सकारात्मक उपयोग करने एवं दिखावे से बचने और 10th के बाद साइंस वर्ग को चुनकर विज्ञान के क्षेत्र में अपना भविष्य संवारने बच्चों का मार्गदर्शन दिया ।

विजय सिंह -विजय सिंह(सरगरा )चौहान एईएन नगर पालिका सोजत सिटी ने बच्चों को तय पाठ्यक्रम के अनुसार कड़ी मेहनत करने की सलाह दी साथ ही रोहित कच्छावा सीनियर मैनेजर अदानी पावर लिमिटेड जिला जैसलमेर ने निजी क्षेत्र में अपार अवसरों के बारे में बताया हार्ड वर्क एंड स्मार्ट वर्क से आपको निजी क्षेत्र में सफलता बहुत ही जल्द और अच्छी सफलता मिलेगी इस परिपेक्ष्य में बच्चों का मार्गदर्शित किया ।

 सरगरा समाज के महंत  अर्जुन दास महाराज ने और पिचियाक मंदिर मे नव नियुक्त राष्ट्रीय अध्यक्ष  संतोष चौहान ने अभिभावकों से बच्चों को पढ़ने एवं समय देने के लिए आग्रह किया।

   इस आयोजन को सफल बनाने मे इनकी रही                                       अहम भूमिका 

इस मोके पर अभिनव प्रयास फाउंडेशन टीम की ओर से सुरेंद्र पंवार, विनोद कुमार सरगरा, श्रवन चौहान, अशोक सोलंकी सरपंच निंबोल, राकेश पंवार सरपंच आगेवा ,राजूराम लांबिया, भगवानराम सागर,ओमप्रकाश ,तरुण चौहान,सोहन लाल चोपड़ा ,हेमंत पाचुंडा,सोनू सोलंकी,राकेश के पंवार,दिनेश कुमार आलावास,प्रवीण चौहान,संजय चौहान,मुकेश चौहान,घनश्याम ,कुलदीप सागर, विनोद चौहान,अजय कच्छवाह, सुनील चौहान ,गोविंद देवड़ा,मनोहर चौहान आदि रहे।