G 22 राष्ट्र के सानिध्य में राहुल परमार का राजस्थान समरसता अवार्ड में चयन 30 मार्च को होगें सम्मानित

G-22 राष्ट्रो के सानिध्य में राहुल परमार का राजस्थान समरसता अवार्ड में चयन-30 मार्च को होगें सम्मानित।
पाली/जयपुर' भारत की प्रतिष्ठा, शक्ति, पंचशील सिद्धान्त के सम्मान में अन्तर्राष्ट्रीय समरसता मंच एंव राष्ट्रीय समता स्वतंत्र मंच के संयुक्त तत्वाधान में राजस्थान स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में जयपुर शहर में 30 मार्च को G-22 समरसता सांस्कृतिक समन्वय सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है।
राजस्थान स्थापना दिवस पर राहुल परमार अतिरिक्त प्रशासनिक अधिकारी, जिला शिक्षा अधिकारी (मुख्यालय) माध्यमिक, पाली राजस्थान, को समाज सेवा व सामाजिक धार्मिक कार्यों में सेवा कार्य के क्षेत्र में राजस्थान समरसता रत्न अवार्ड से मंच द्वारा सम्मानित किया जायेगा।