गणेश मंदिर जीर्णोद्धार महोत्सव एक मार्च को निकलेगी कलश यात्रा

पाली,गणेश मंदिर जीर्णोद्धार महोत्सव एक मार्च को निकलेगी कलश यात्रा पाली।
पाली।नागा बाबा बगेची स्थित बल्लालेखर सिद्धपीठ का हाल ही में पुर्ननिर्माण करवाया गया हैं.जिसका शिखर पूजन एव ध्वजारोहण महोत्सव एक से तीन मार्च तक अनेकों धार्मिक आयोजन के साथ होगा।
इस अवसर पर एक मार्च को कलश यात्रा निकली जाएगी. महत चंचलगिरी महाराज, महंत नारायण गिरी, गोविन्द गिरी , कन्हैया गिरी , ब्रह्मचारी महाराज, शिव शंकर गिरी महाराज के सुरेशगिरी के सानिध्य में बल्लालेश्वर सिद्धपीठ गणेश मन्दिर के पुर्ननिर्माण महोत्सव में शुक्रवार सुबह 8.15बजे वेंकटेंश कांश मन्दिर से निकलने वाली कलश यात्रा में शामिल होने के लिए गणेश भक्तों में काफी उत्साह हैं।महिलाएं अपनी पारम्परिक वेशभुशा में मंगल कलश लिये गणेश भजनों की प्रस्तुति देती कलशयात्रा मे शामिल होंगी।
कलशयात्रा में जो महिलाएं बिना कलश के पहुंचेंगी, उन्हें मंदिर प्रबन्धन समिति की ओर से वैक्टेश मन्दिर पर कलश उपलव्ध कराने कि व्यव्स्था कि गई।
(निर्धारित यात्रा मार्ग इस प्रकार होंगा)
कलश यात्रा वेंकटेंश मंदिर सोमवार प्रातः 8.15 रवाना होकर गोपीनाथ मन्दिर, चेतना रेस्टोरेन्ट, सर्राफा बाजार, घी का झंडा , सोमनाथ मन्दिर, सुरज पोल, अम्बेडकर चौराहा, गांधी मूर्ति, रामद्वारा , महालक्ष्मी मंदिर होते नागा बाबा बगेची गणेश मंदिर पहुंचेगी