पाच परगणा ने मारू का किया बहुमान।

पाच परगणा ने मारू का किया बहुमान।
Photo the bhaswar times (dk@pali)

पाच परगणा ने मारू का किया बहुमान।

पाली DK@paliसुमेरपुर शहर के नीलकंठ महादेव के समीप में बाल्मिक ऋषि मन्दिर में सरगरा समाज पाच परगणा के तत्वाधान में वार्षिक मेले का आयोजन किया। जिसमे समाज के साधु संत, भामाशाह, समाज सेवक आदि लोगो ने भाग लिया इस मौके पर पाच परगणा के सदस्यों ने समाज सेवी सुरेशकुमार मारू को माला साफा पहनाकर स्वागत किया।

इस मौके पर अध्य्क्ष मदन चौहान पेरवा,उपाध्यक्ष शंकरलाल, आबूरोड,सचिव विष्णु प्रसाद मारू पोमावा ,कोषाध्यक्ष कांतिलाल बडगांव,संगठन मंत्री सोनाराम , पालडी एम पुरख्क्रराज विरोलिया, तानसाराम त्रिसलपुर,मुकेश कुमार बानधना, चमनाराम खिवान्दी,अमृतानाल खिवांदी , तेजाराम खन्दा,वागषणा दत्ता शिवगंज,लमाराम गोला, मुकेश दत्ता सुमेरपुर, मांगीलाल वारेवडा, अनाराम पोसालिया, चम्पालाल कराडा,भद्भुतमाल मारू आबूरोड,प्रेमचन्द आबूरोड,जन्तिलाल आदि रहें।