सिद्दीकी शबनम साहित्य समिति द्वारा शान ए अदब सम्मान से सम्मानित

सिद्दीकी शबनम साहित्य समिति द्वारा शान ए अदब सम्मान से सम्मानित
संघर्षमय जीवन के बाद सिद्दीकी ने आदर्श शिक्षक के रूप में मुकाम बनाया : राही
सोजत। संघर्षमय जीवन के बाद क़ाज़ी अनीसुद्दीन सिद्दीकी ने आदर्श शिक्षक के रूप में मुकाम बनाया उक्त उद्गार शबनम साहित्य समिति के अध्यक्ष अब्दुल समद राही ने सिद्दीकी के सेवानिवृत्ति पर उन्हें आपका सम्मान आपके द्वार के तहत शान ए अदब सम्मान प्रदान करते हुए व्यक्त किए उन्होंने कहा कि सिद्दीकी का कार्य के प्रति समर्पण सेवाभाव अनुकरणीय है। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि हाजी युसूफ कमाल ने कहा कि नरम लहजा मीठी जुबान चेहरे पर हर समय मुस्कुराहट रखने वाले सिद्दीकी ने शिक्षा क्षेत्र के साथ ही साहित्य एवं समाज सेवा के क्षेत्र में निस्वार्थ सेवा कर हर एक का दिल जीत लिया। विशेष अतिथि वरिष्ठ साहित्यकार वाजिद हसन काजी ने कहा कि सिद्दीकी एक जिंदा दिल शायर हैं सर्विस के दौरान आप जहां भी रहे आपसे मोहब्बत, एकता और भाईचारे का पैगाम दिया। इस अवसर पर काजी अनीसुद्दीन सिद्दीकी ने कहा कि विधालय परिवार व दोस्तों से मिला आपार स्नेह ताउम्र याद रहेगा। इस अवसर पर संस्था द्वारा सिद्दीकी को सम्मान पत्र, शाल ओढ़ाकर व माला पहनाकर प्रदान किया गया। इस अवसर पर शहजाद सिद्दीकी, हासिम कमाल मोहम्मद उस्मान आदि कई गणमान्य जन उपस्थित थे।