राष्ट्रीय पक्षी को गहरी कोटी से निकालकर बचाई जान
Saved,the,life,of,the,national,bird,by,taking,out,the,deep,hole

राष्ट्रीय पक्षी को गहरी कोठी से निकालकर बचाई जान
सिकराय/दौसा, सिकराय उपखण्ड क्षैत्र के जयसिंहपुरा ग्राम पंचायत के गढ़ी गॉव में पिछले कई दिनों से एक राष्ट्रीय पक्षी मोर लगभग 200 फीट गहरी कोठी मे गिरा हुआ था गढ़ी निवासी केदार मीणा ने आज खेत की बुवाई करते समय कोठी मे से कुछ आवाज सूनी तो देखा एक मोर तड़फ रहा था केदार ने मोर के लिए एक रोटी ऊपर से पटकी फिर मानवता सेवा संघ टीम के सदस्य ओमप्रकाश घूमणा को इसकी जानकारी दी। घूमणा को जानकारी मिलते ही ओमप्रकाश घूमणा तुरन्त रस्सो के साथ अपनी टीम को लेकर घटना स्थल पर पहुँचे और स्थानिय युवा साथियों की मदद से सकुशल मोर को बाहर निकाला मोर कुऐ मे पड़ी कंटीले काँटो मे उलझा हुआ था जिसे बाहर निकालकर मोर को छोड़ दिया ओमप्रकाश घूमणा ने बताया की मोर के किसी प्रकार की कोई चोट नही थी अच्छी तरह देखभाल करके मोर को जंगल मे छोड़ दिया गया इस अवसर पर वन विभाग को भी सूचित किया गया परन्तु मौके पर कोई कर्मचारी नही पहुँचा इसको लेकर युवाओं मे गहरा आक्रोश रहा ओमप्रकाश घूमणा ने कहाँ की बैजुवानों की सेवा ही परमात्मा की सेवा है कठीन परिस्थितियो मे प्रत्येक व्यक्ति को मानवता की सेवा करनी चाहिए मानवता सेवा टीम मे आज पित्तम घूमना, देवेन्द्र घूमणा, हरिओम सत्तावन , मानसिंह, टिंकू, अंकित, दीपक घूणावत , इन्द्रराज, चेतन, हेमराज, सुरज, गजानंद, अमरसिंह, दिलखुश सहित अन्य युवा मौजूद रहे !