गर्मी आने पहले ही रोहट क्षेत्र में पेयजल के लिए हो रही है त्राहि त्राहि

गर्मी आने पहले ही रोहट क्षेत्र में पेयजल के लिए हो रही है त्राहि त्राहि।
पाली/ विधायक भीमराज भाटी ने राजस्थान सरकार मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा को पत्र लिख कर वर्तमान में रोहट क्षेत्र के कई गावो में पीने के पानी समय पर पर्याप्त नही मिल हो रहा है। कई गावों में पानी कि किल्लत सुरु हो गई है। इस मांग को लेकर राज्य सरकार से पुरजोर मांग कर रोहट क्षेत्र में पानी नियमित उपलब्ध करवाने की मांग की ।
कांग्रेस नेता मदनसिंह जागरवाल ने प्रेस नोट जारी कर बताया कि विधायक भीमराज भाटी ने मुख्यमंत्री को पत्र में लिखा की वर्तमान में रोहट के सभी गांव ढाणियों में सात से दस दिनों में अपर्याप्त पानी की सप्लाई हो रही है।क्षेत्र की जनता पानी के लिए भटक रही है ।
आम आदमी है असमर्थ
साधन संपन्न लोग पानी के टैंकर 2000 में खरीद कर प्यास बुझा रहे है लेकिन गरीब आदमी ,ढाणी में रहने वाले पानी खरीद करने में असमर्थ है ।