सीईटीपी फाउंडेशन एवं राजस्थान राज्य प्रदूषण नियंत्रण मंडल हुई बैठक सभी मिलकर 10हजार पौधे लगाने का लिया संकल्प

सीईटीपी फाउंडेशन एवं राजस्थान राज्य प्रदूषण नियंत्रण मंडल हुई बैठक सभी मिलकर 10हजार पौधे लगाने का लिया संकल्प।
राजस्थान टैक्सटाइल हैंड प्रोसेस एसोसिएशन, सीईटीपी फाउंडेशन एवं राजस्थान राज्य प्रदूषण नियंत्रण मंडल के संयुक्त तत्वाधान में आज उद्यमियों की समस्या समाधान हेतु कैंप एवं पर्यावरण संरक्षण पर संगोष्ठी का आयोजन किया गया सीईटीपी कॉन्फ्रेंस हॉल में उद्यमियों द्वारा लगाई गई कंसेट टु एस्टेब्लिशमेंट और ऑपरेट से संबंधित 53 फाइलों का हेल्पलाइन कैंप आयोजित किया गया जिसमें फाइलों में जो भी कमी थी उसको उद्यमियों से पूरा करवाया गया एवं शीघ्र ही इनको नियमानुसार निस्तारित कीये जाने हेतु क्षेत्रीय अधिकारी ने अधिकारियों को निर्देश दिए।
pali/पाली की सभी औद्योगिक संगठन, एसोसिएशन एवं उद्यमियों के साथ आज पर्यावरण संगोष्ठी का भी आयोजन किया गया। जिसमें हर औद्योगिक इकाई एवं शहर भर में लगभग 2500 परिंडे लगाने का अभियान प्रारंभ किया गया इनसे प्रेरित होकर मेवाड़ मिल्स के लालचंद लसोड , प्रकाश लसोड एवम भगवती डाईंग के रमेश ने भी अपनी तरफ से सैकड़ो परिंडे लगवाने का लक्ष्य लिया है भीषण गर्मी में तीन दिवस में प्रत्येक औद्योगिक इकाई के सामने से साफ - सफाई का अभियान चला कर प्रत्येक इकाई के बाहर साफ सफाई करने का निर्णय लिया गया ।
इस बार लिया बड़ा लक्ष्य
जल्द आने - वाले मानसून में पाली इंडस्ट्री द्वारा विभिन्न सामाजिक संस्थाओं के सहयोग से (दस हजार )वृक्षारोपण प्रारंभ करने का लक्ष्य तय किया गया है
:- क्षेत्रीय अधिकारी ने किया आवाह्न -:
प्रदूषण नियंत्रण मंडल के क्षेत्रीय अधिकारी राहुल शर्मा ने सभी उद्योग को अनुशासन में चलने की बात कही एवं पर्यावरण संरक्षण के कार्यक्रम में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने का भी आव्हान किया ।कार्यक्रम में प्रदूषण नियंत्रण मंडल के अधिकारी लोकेश , वेदांश आदि भी उपस्थित रहे।
:- यह रहें उपस्थित -:
पाली राजस्थान टैक्सटाइल हैंड प्रोसेसर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष विनय बम्ब उपाध्यक्ष रतन मालू सचिव प्रदीप सांड सीईटीपी सचिव अरुण जैन ,उपाध्यक्ष रवी मोहन भूतड़ा , मंडिया रोड एसोसिएशन सचिव सूर्य प्रकाश चोपड़ा इंडस्ट्रियल एरिया एसोसिएशन के अध्यक्ष शांतिलाल गुलेछा ,सचिव विकास चौधरी, डाईंग एसोसिएशन के सचिव मुनेश्वर मोदी, पावर प्रोसेसर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष रवि भंसाली, लघु उद्योग भारती के संदीप मेहता, महावीर मेहता ,ललित मालू टेबल एसोसिएशन के किशोर मेहता सहित वरिष्ठ उद्यमी पदमचंद डागा, राधेश्याम बियानी, राजू भाई बोहरा ,सुनील बडेरा अतुल मुंद्डा, राजू सेठिया, शेखर बाठिया, सुनील कवाड़ इत्यादि।